May 5, 2024, 4:41 pm

कम दाम में अच्छा फोन, 10,000 की रेंज में जाने कौन से स्मार्ट फोन है बेस्ट?

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday April 5, 2022

कम दाम में अच्छा फोन, 10,000 की रेंज में जाने कौन से स्मार्ट फोन है बेस्ट?

अगर आप भी मोबाइल फोन पर ज्यादा खर्च करने से कतराते है तो आज हम आप के लिए कम दाम में अच्छे फोन कि जानकारी लेकर आए है। महज 10,000 की कीमत के अंदर कई फोन है जो आपको इंडिया की मार्केट में मिल सकते है। ऐसे फोन जो देखने में तो अच्छे है ही साथ ही, परफॉरमेंस, कैमरा और डिस्प्ले के हिसाब से सभी काफी अच्छे है। तो आए जानते है बजट में आने वाले बेस्ट मोबाइल फोन्स की।

Realme को पसन्द करने वालों के लिए 4G Realme फोन के बारे में तो बताना बनता है। इस मोबाइल फोन में आपको एंड्राइड 10 की सपोर्ट के साथ एक 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा फोन में आपको एक वाटरड्राप नौच भी मिल रही है। आपको बता देते है कि फोन में आपको ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ G85 प्रोसेसर मिल रहा है, जो 4G की रैम के सपोर्ट के साथ फोन में दिया गया है।

यह भी पढ़ें:https://gulynews.com/government-take-a-big-decision-for-small-online-businessmen/

 

SPECIFICATION
Screen Size : 6.5″ (720 x 1600)
Camera : 13 + 2 | 8 MP
RAM : 4 GB
Battery : 6000 mAh
Operating system : Android
Soc : MediaTek Helio G85
Processor : Octa-core

बात दें, Xiaomi Redmi 9 Prime में 6.53 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है और इसका रेजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले के टॉप पर एक वॉटर ड्रॉप नौच दिया गया है जिसमें एक सेल्फी कैमरा को रखा गया है। स्क्रीन को गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। साथ ही, फोन नए ओरा 360 डिज़ाइन के साथ रिपल टेक्सचर दिया गया है और इसका वज़न 198 ग्राम है। फोन को चार रंगों स्पेस ब्लू मिंट ग्रीन, सन राइज फ्लेयर और मैट ब्लैक कलर में उतारा गया है।

SPECIFICATION
Screen Size : 6.53″ (1080 x 2340)
Camera : 13 + 8 + 5 + 2 | 8 MP
RAM : 4 GB
Battery : 5020 mAh
Operating system : Android
Soc : Mediatek Helio G80
Processor : Octa-core

Xiaomi Poco C3 में 6.53 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगा। जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। इसके टॉप पर वॉटरड्रॉप नौच मिलेगा जो इसे 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करने में मदद करेगा। फोन को ड्यूल टोन फिनिश दिया गया है । डिवाइस आर्कटिक ब्लू, मैट ब्लैक और लाईं ग्रीन भी इसमें। बात दें, C3 का मेजरमेंट 9 mm है और इसका वज़न 196 ग्राम है। Poco C3 मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट से चलता है। जो कि ओक्टा-कोर CPU और PowerVR GE8320 ग्राफिक्स के साथ काम करेगा। फोन को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। ये लेटेस्ट MIUI 12 पर काम करता है। जो एंडरोइड 10 पर आधारित है और डार्क मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है।

 

यह भी पढ़ें:https://gulynews.com/crypto/

 

 

SPECIFICATION

Screen Size : 6.43″ (720 x 1600)
Camera : 13 + 2 + 2 | 5 MP
RAM : 4 GB
Battery : 5000 mAh
Operating system : Android
Soc : MediaTek Helio G35
Processor : Octa-core

 

Moto G10 Power एक बैटरी फोकस्ड फोन है। यह 4GB रैम व 64GB स्टोरेज के साथ आता है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 SoC से चलता है। स्मार्टफोन की खासियत इनमें मिलने वाली 6,000mAh की बैटरी है। फोन में 48MP का रियर कमेरा दिया गया है जिसे 8MP अल्ट्रावाइड, 2MP मैक्रो और 2MP डेप्थ सेन्सर है। फोन के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा है।

यह भी पढ़ें:https://gulynews.com/important-things-to-do-before-31-march/

SPECIFICATION
Screen Size : 6.5″ (720 x 1600)
Camera : 48 + 8 + 2 + 2 | 8 MP
RAM : 4 GB
Battery : 6000 mAh
Operating system : Android
Soc : Qualcomm SM4250 Snapdragon 460
Processor : Octa-core

Realme C25 स्पेक्स के मामले में Realme C15 से मेल खाता है। फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। जिसका रेज़ोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल है। रियलमी का यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G70 चिपसेट से चलता है और इसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन दो अन्य वेरिएंट 4GB+64GB और 4GB+128GB के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।


SPECIFICATION
Screen Size : 6.5″ (720 x 1600)
Camera : 13 + 2 + 2 | 8 MP
RAM : 4 GB
Battery : 6000 mAh
Operating system : Android
Soc : Mediatek Helio G70
Processor : Octa-core

 

यह भी पढ़ें:https://gulynews.com/gionee-13/

Leave a Reply

Your email address will not be published.