September 16, 2024, 6:39 pm

Woman fighting with Guards : ‘बीपी ना बढ़ाओ, मर्डर कर दूंगी…’ नोएडा की हाउसिंग सोसाइटी में महिला का गार्ड से विवाद। वीडियो वायरल

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday August 1, 2023

Woman fighting with Guards : ‘बीपी ना बढ़ाओ, मर्डर कर दूंगी…’ नोएडा की हाउसिंग सोसाइटी में महिला का गार्ड से विवाद। वीडियो वायरल

Woman fighting with Guards : नोएडा की हाउसिंग सोसाइटी में बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बिल्डर से लड़ाई लड़ते-लड़ते हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले रेजिडेंट्स अक्सर सोसाइटी के गार्ड्स से भी लड़ते दिख जाते हैं. ऐसा ही एक मामला नोएडा की एक पॉश सोसाइटी से सामने आया है. यहां महिला और सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड के बीच जमकर बहस हुई और इस विवाद का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

कहां का है मामला

बेहद हैरान कर देने वाला ये वीडियो (Woman fighting with Guards) नोएडा के सेक्टर 46 स्थित गार्डन ग्लोरी सोसाइटी (Garden Glory Society Sector 46 Noida) का बताया जा रहा है. वीडियो में महिला सोसायटी के गार्ड्स के साथ दुर्व्यवहार और गाली-गलौज करते हुए नजर आ रही है. आरोप लग रहा है कि गार्ड्स ने गेट के सामने गाड़ी खड़ी करने के लिए महिला को मना किया तो उसने ‘बदतमीज़ी’ शुरू कर दी. उसी समय किसी ने महिला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया.

क्यों हुआ विवाद

https://gulynews.com को मिली EXCLUSIVE जानकारी के मुताबिक महिला और सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच विवाद का ये वीडियो 31 जुलाई की है. पता चला है कि वीडियो में गार्ड के साथ अभद्रता कर रही महिला को गाड़ी से कुछ सामान बाहर उतारना था. इस दौरान महिला ने गाड़ी को सोसायटी के गेट के सामने खड़ी कर दी थी. गार्ड्स ने इस बात के लिए ड्राइवर को टोका. इसी बात पर महिला गार्ड्स पर भड़क गई.

वायरल वीडियो में क्या है

वायरल वीडियो में महिला को ये कहते हुए सुना जा सकता है,

“रास्ते में खड़ी है गाड़ी. अंधा है क्या?
पहले बदतमीज़ी तूने स्टार्ट करी है. 
मैं तेरे को बोल रही हूं, मेरे से बदतमीज़ी मत कर. और मेरे को मत बोल.  
क्या नाम है तेरा. नाम बता? सोमनाथ…
सोमनाथ की ऐसी की तेसी. 
पागल हो क्या!
BP मत बढ़ाओ मेरा. 
अगर कुछ हो गया ना तो तुम सबको मार डालूंगी
मर्डर कर दूंगी ****
बना वीडियो, जल्दी बनाना.
पुलिस को ही बुलाती हूं
हमारे मेंटेनेंस के पैसे पर सैलेरी मिलती है. 
मेरी सोसायटी, मेरा फ्लैट बाहर नहीं जाऊंगी.”

वहीं महिला की बातों का गार्ड्स ने ये जवाब दिया,

“गाड़ी रोड पर गेट के सामने खड़ी नहीं होगी…
हम चार आदमी झूठ नहीं बोलेंगे. 
मैडम जी चिल्लाना जरूरी है क्या?
आपको कंप्लेंट करनी है कर दीजिए. 
हमने सिर्फ गाड़ी हटाने के लिए बोला है. आप गुस्सा कर रहे हैं. 
वो गेट के सामने गाड़ी खड़ी कर रहे हैं. 
गेट के सामने गाड़ी खड़ी करना मना है, 
लेडीज होने का फ़ायदा उठा रही हो क्या?”

वीडियो यहां देखें :-

पुलिस ने दर्ज किया केस

उधर नोएडा पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो उसके संज्ञान में आया है, फिलहाल सोसायटी में जाकर वीडियो की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:-

Special workshop in Noida: रिटायरमेंट के बाद कैसे करें निवेश, इस सोसाइटी में हुआ कार्यशाला का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published.