May 6, 2024, 6:51 am

Noida News: ​कोचिंग सेंटरों पर शिक्षा विभाग का तमाचा, बिना रजिस्ट्रेशन वाले 32 सेंटर कराए गए बंद

Written By: गली न्यूज

Published On: Thursday December 7, 2023

Noida News: ​कोचिंग सेंटरों पर शिक्षा विभाग का तमाचा, बिना रजिस्ट्रेशन वाले 32 सेंटर कराए गए बंद

Noida News: शिक्षा के नाम पर धंधा करने वाले कोचिंग सेंटर बच्चों के भविष्य से खिड़वाल करने से भी नही डरते। आजकल (Noida) इन फर्जी कोचिंग सेंटर की संख्या हर गली मुहल्ले में बढ़ती ही जा रही है। लेकिन अभी एक राहत भरी खबर मिली है। शिक्षा विभाग ने फर्जी कोचिंग बताया जा रहा है कि सेंटर जिनका उद्देश्य सिर्फ पैसा कमाना था, के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। नोएडा में बिना रजिस्ट्रेशन चलने वाले कोचिंग सेंटरों पर शिक्षा विभाग के असफरों ने शिकंजा कसा है। शि​क्षा विभाग के अधिकारियों ने अलग-अलग इलाकों में 32 कोचिंग सेंटर बंद कराए है। इस कार्रवाई के दौरान शिक्षा विभाग की 12 टीमों का गठन किया गया था। बताया गया है कि जिले में बगैर रजिस्ट्रेशन के कोचिंग सेंटर चलाए जा रहे थे। कार्रवाई के दौरान ये अपना रजिस्ट्रेशनसंबंधित दस्तावेज नहीं दिखा सके थे। इसी लिए इन्हें बंद करा दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

शिक्षा के नाम पर ठगी और कारोबार करने वाले कोचीन सेंटर देश के हर कोने में हैं। जानकारी के मुताबिक नोएडा (Noida) के में जगह-जगह बिना रजिस्ट्रेशन के लंबी तादाद में कोचिंग सेंटर चल रहे हैं। DIOS डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे कोचिंग सेंटरों के लिए और गैर पंजीकृत कोचिंग सेंटरों के निरीक्षण के लिए 12 टीमें बनाई गईं थी। टीम ने जिले में 32 कोचिंग सेंटर चिह्नित किए। उनसे रजिस्ट्रेशन के डॉक्यूमेंट मांगे गए, लेकिन वे नहीं दिखा सके। जिसके बाद इन कोचिंग सेंटरों पर एक्शन लिया गया। इस कार्रवाई के बाद अन्य कोचिंग सेंटरों के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़े…

UP News: UP में लगी शराब पर रोक, 21 साल से कम उम्र वालों को नहीं मिलेगी शराब, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

बंद कराए गए कोचिंग सेंटर की लिस्ट.. आइए देखें

शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए 32 कोचिंग सेंटरों को बंद करा दिया हैं। इनमें आरके एकेडमी, एंट्रोफी क्लासेज, जेमब्री कोचिंग सेंटर, एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ कांपिटीशन, ज्ञान एकेडमी, मास्टर क्लासेज, केशव फिजिकल डिफेंस एकेडमी, विद्या मंदिर क्लासेज, यूथ कोचिंग सेंटर, सरस्वती कोचिंग सेंटर, एक्सीलेंट एजुकेशन हब, राजेश स्टडी प्वाइंट, जय बालाजी कोचिंग सेंटर, सुमिता क्लासेज, लाल बहादुर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, एपेक्स लाइब्रेरी एवं कोचिंग सेंटर, सत्यम कोचिंग सेंटर, रोजगार विद अत्री, परिवर्तन धींगल कोचिंग सेंटर, परिवर्तन एकेडमी, एमएस कोचिंग क्लासेज, प्रयास कोचिंग सेंटर, मैथ एकेडमी, एपेक्स कंपटीशन, नक्श कोचिंग, संचित इंस्टीट्यूट, मार्गदर्शन क्लासेज, प्राइम एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड, टेक्सास रिव्यू कोचिंग सेंटर, मेंटर दा लेंग्वेज इंस्टीट्यूट, एचडी क्लासेज भंगेल, वेक्टर क्लासेज आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.