April 26, 2024, 2:49 pm

तलवारों का जखीरा ज़ब्त। कहीं दंगा कराने की साज़िश तो नहीं ? पुलिस जांच में जुटी ।

Written By: गली न्यूज

Published On: Thursday April 28, 2022

तलवारों का जखीरा ज़ब्त। कहीं दंगा कराने की साज़िश तो नहीं ? पुलिस जांच में जुटी ।

Maharashtra: महाराष्ट्र पुलिस ( Maharashtra Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक ऑपरेशन के दौरान धुले (Dhule) से हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। जानकारी मिली है कि ज़ब्त किए गए हथियार राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ से महाराष्ट्र (Maharashtra) के जालना लाया जा रहा था। पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए यह कामयाबी पाई है।

यह भी पढ़ें :- फैटी लिवर की समस्या से है परेशान, जानिए बाबा रामदेव के घरेलू उपायें

फैटी लिवर की समस्या से है परेशान, जानिए बाबा रामदेव के घरेलू उपायें

हथियारों के जखीरे में क्या-क्या ?

पुलिस ने इस खास ऑपरेशन के दौरान
89 तलवार और 1 खंजर समेत कुल 90 हथियार ज़ब्त किए हैं
पुलिस को यह कामयाबी मुंबई-आगरा हाइवे पर मौजूद सोनगीर गांव के पास मिली है
इन हथियारों को राजस्थान से महाराष्ट्र के जालना लाया जा रहा था
ये सभी हथियार पुलिस ने एक एसयूवी से बरामद किया है
इन हथियारों के साथ पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है
इस मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही यह पता लगा रही है कि इन हथियारों को राजस्थान से महाराष्ट्र क्यों लाया जा रहा था।


कहीं दंगे की साज़िश तो नहीं ?

खास बात यह है कि महाराष्ट्र के धुले पुलिस को यह कामयाबी तब हासिल हुई है जब औरंगाबाद में कुछ दिन बाद ही एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे की रैली होने वाली है। पहले ही राज ठाकरे लाउडस्पीकर विवाद को लेकर चर्चा में हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है। इस बीच हथियारों के जखीरों का खुलासा होने के बाद बीजेपी ने महाराष्ट्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। महाराष्ट्र बीजेपी के प्रवक्ता  राम कदम ने आरोप लगाया है कि इसके पीछे दंगा कराने की साजिश है। बीजेपी ने इसके लिए खास तौर से कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है।
हालांकि इतने बड़े पैमाने पर हथियार राजस्थान से महाराष्ट्र क्यों लाया जा रहा था ये अभी रहस्य बना हुआ है। बता दें कि महाराष्ट्र में अजान Vs लाउडस्पीकर विवाद और हनुमान चालीसा पाठ को लेकर राजनीति गर्म है और सामाजिक सौहार्द भी गड़बड़ होने की आशंका बनी हुई है। ऐसे में इतनी बड़ी मात्रा में हथियार मिलना पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई है कि किसने इन हथियारों को क्यों और किसने मंगवाया है ।

यह भी पढ़ें :- त्वचा की खुजली को न करें नजरअंदाज, हो सकता है Atopic dermatitis का खतरा

त्वचा की खुजली को न करें नजरअंदाज, हो सकता है Atopic dermatitis का खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published.