May 5, 2024, 5:58 am

May Month Festivals: मई माह में पड़ेंगे ये व्रत-त्योहार, जानें बुद्ध पूर्णिमा से लेकर सबकुछ…

Written By: गली न्यूज

Published On: Thursday April 25, 2024

May Month Festivals: मई माह में पड़ेंगे ये व्रत-त्योहार, जानें बुद्ध पूर्णिमा से लेकर सबकुछ…

May Month Festivals: हिंदू धर्म में हर महीने का अपना एक विशेष महत्व है। हर माह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार अलग-अलग देवी-देवताओं को समर्पित हैं। वहीं कुछ दिनों में मई माह की शुरुआत होने वाली हैं। तो आइए जानते हैं की इस महीने में कौन से व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं।

क्या है पूरा मामला

बतादें, कुछ दिनों में मई माह (May Month Festivals) की शुरुआत होने वाली हैं। अप्रैल के महीने में नवरात्रि और रामनवमी से लेकर हनुमान जन्मोत्सव तक जैसे कई बड़े व्रत और त्योहार मनाए गए हैं। ऐसे में मई माह में पड़ने वाले व्रत व त्योहारों के बारे में हर कोई जानना चाहता है। मई माह पूर्ण रूप से गर्मी का होता है। इस दौरान तापमान शिखर पर होता है। धार्मिक दृष्टि से ये माह बेहद शुभ होता है। इस माह में परशुराम जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, गंगा सप्तमी व्रत, वृषभ संक्रांति और रोहिणी व्रत जैसे पर्व मनाए जाते हैं। इसके अलावा सुख-समृद्धि की मनोकामना पूर्ति के लिए इस माह में भी प्रदोष व्रत रखा जाता है। इसी कड़ी में आइए इस माह में मनाए जाने वाले सभी तीज-त्योहारों के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

मई 2024 व्रत-त्योहार सूची
  • 01 मई 2024, बुधवार- मासिक कालाष्टमी व्रत, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
  • 04 मई 2024, शनिवार- वरूथिनी एकादशी व्रत, वल्लभाचार्य जयंती
  • 06 मई 2024, सोमवार- मासिक शिवरात्रि व्रत
  • 08 मई 2024, बुधवार- वैशाख अमावस्या व्रत
  • 10 मई 2024, शुक्रवार- परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया, रोहिणी व्रत
  • 11 मई 2024, शनिवार- विनायक चतुर्थी व्रत
  • 12 मई 2024, रविवार- शंकराचार्य जयंती, सूरदास जयंती, रामानुज जयंती, मातृ दिवस
  • 13 मई 2024, सोमवार- स्कंद षष्ठी व्रत
  • 14 मई 2024, मंगलवार- गंगा सप्तमी व्रत, वृषभ संक्रांति
  • 15 मई 2024, बुधवार- मासिक दुर्गाष्टमी व्रत, बगलामुखी जयंती
  • 16 मई 2024, बृहस्पतिवार- सीता नवमी
  • 19 मई 2024, रविवार- मोहिनी एकादशी व्रत, परशुराम द्वादशी
  • 20 मई 2024, सोमवार- मासिक प्रदोष व्रत
  • 21 मई 2024, मंगलवार- नरसिंह जयंती
  • 23 मई 2024, गुरुवार- बुद्ध पूर्णिमा, वैशाख पूर्णिमा व्रत
  • 24 मई 2024, शुक्रवार- नारद जयंती, ज्येष्ठ माह प्रारंभ
  • 26 मई 2024, रविवार- एकदंत संकष्टी चतुर्थी व्रत
  • 30 मई 2024, गुरुवार- मासिक कालाष्टमी व्रत, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
मासिक शिवरात्रि व्रत

6 मई 2024 को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा। इस दौरान वैशाख माह रहेगा, इसलिए इस शिवरात्रि को वैशाख मासिक शिवरात्रि कह सकते हैं।

अक्षय तृतीया 

अक्षय तृतीया का पर्व हर वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई को मनाया जाएगा। अक्षय का अर्थ होता है, जिसका कभी क्षय न हो। इस तिथि को अबूझ मुहूर्त माना गया है, इसका मतलब यानी की इस तिथि पर किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए मुहूर्त का विचार नहीं करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें…

World Malaria Day 2024: मलेरिया होने पर चाहते हैं जल्द रिकवरी, इन चीज़ों से करें परहेज

सीता नवमी 

वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन सीता नवमी पर्व मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन माता सीता प्रकट हुई थीं। इसके अलावा यदि इस दिन सीता माता की पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

बुद्ध पूर्णिमा

हर माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के अगले दिन पूर्णिमा मनाई जाती है। ऐसे में 23 मई को वैशाख पूर्णिमा है, जिसे बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है। शास्त्रों के अनुसार, भगवान बुद्ध का जन्म वैशाख पूर्णिमा तिथि को हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.