May 15, 2024, 2:53 am

आवारा कुत्तों के आतंक के खिलाफ एकजुट हुए लोग। मीटिंग कर प्रस्ताव पारित किया। अथॉरिटी पर बढ़ेगा दवाब।

Written By: गली न्यूज

Published On: Sunday June 19, 2022

आवारा कुत्तों के आतंक के खिलाफ एकजुट हुए लोग। मीटिंग कर प्रस्ताव पारित किया। अथॉरिटी पर बढ़ेगा दवाब।

Street Dog Problem: गौतमबुद्ध नगर के नोएडा (Noida) में आवारा कुत्तों (Street Dog) से परेशान लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए एक अहम मीटिंग की । यह मीटिंग नोएडा के सेक्टर 75 ( Sector 75, Noida) स्थित मैक्सवेल व्हाइट हाउस सोसाइटी (Maxwell White House Society) में आयोजित की गई थी। मीटिंग में आसपास की सोसाइटी से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और आवारा कुत्तों से हो रही परेशानी को लेकर विचार व्यक्त किया गया। साथ ही यह फैसला लिया गया कि आवारा कुत्तों के आतंक से निवासियों को मुक्ति दिलाई जाए। https://gulynews.com को मिली जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी।

यह भी पढ़ें :-

Post Office की ये खास स्कीम, शादीशुदा लोगों की भर देगी झोली

मीटिंग में किन बातों पर बनी सहमति ? 

  • गौतमबुद्ध नगर की सभी ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी और कॉलोनी में आवारा कुत्तों को लोगों के आने-जाने के रास्तों पर खाना देने वालों को रोका जाए
  • ऐसे लोगों पर फाइन सिस्टम लागू किया जाएगा
  • आवारा कुत्तों को शेल्टर में शिफ्ट करने के लिए अथॉरिटी को लिखा जाएगा
  • आवारा कुत्तों को लोगों के आने- जाने के रास्तो पर खाना देते हुए देखे जाने पर उस शख्स का वीडियो-फोटो ले कर प्रशासन को एक्शन लेने के लिए भेजा जाएगा
  • सभी रिहायशी जगहों, पार्क सड़क, बेसमेंट, बरामदे, गली में आवारा कुत्तों को खाना देने पर मनाही को सख्ती से लागू किया जाएगा

यह भी पढ़ें :-

Gupt Navratri 2022: इस दिन से शुरू होने वाली है गुप्त नवरात्रि, जानें कौन सी सिद्धि प्राप्त करते हैं तांत्रिक

मैक्सवेल व्हाइट हाउस सोसाइटी में आयोजित इस मीटिंग में इस विषय की एक्सपर्ट मेघना उनियाल और जोगिंदर सिंह समेत कई सोसाइटी के एओए पदाधिकारी शामिल हुए। दरअसल लंबे समय सो हाईराइज सोसाइटी में रहने वाले लोग आमारा कुत्तों के आतंक से परेशान हैं। कई सोसाइटी से कुत्ते के काट खाने की शिकायतें आती रहती हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चे, बुजुर्गों और महिलाओं को उठानी पड़ती है। यही कारण है कि अब इन सोसाइटी में रहने वाले लोग इस तरह की समस्याओं से निपटने के लिए अब एकजुट और लामबंद हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें :-

निया शर्मा का नया फोटोशूट, कमर पर जाकर अटक जाएगी नजर, तस्वीरों से नजरें नहीं हटा पा रहे है फैंस

Leave a Reply

Your email address will not be published.