April 29, 2024, 6:24 am

Post Office की ये खास स्कीम, शादीशुदा लोगों की भर देगी झोली

Written By: गली न्यूज

Published On: Sunday June 19, 2022

Post Office की ये खास स्कीम, शादीशुदा लोगों की भर देगी झोली

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस (Post Office) शादीशुदा (Married Scheme) लोगों के लिए खास स्कीम लाया है. जिसके बाद आपको पैसे की टेंशन नहीं होगी. क्योंकि पोस्ट ऑफिस (Post Office) की इस स्कीम (Post Office scheme ) से जुड़ने के बाद मंथली इंकम (monthly income) के हकदार बन जाते हैं. साथ ही इसमें आप बहुत छोटे निवेश (Investment) से भी जुड़ सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस की एमआईएस (MIS) स्कीम खासकर शादीशुदा लोगों (married people) के लिए बनाई है. यही नहीं इसका मैय्योरिटी पीरियड (maturity period) भी बहुत कम है. इस स्कीम की एक और खास खूबी है इसमें पति और पत्नी (husband and wife) दोनों मिलकर भी ज्वाइंट अकाउंट (joint account) खुलवा सकते हैं. केवल 5 साल के बाद आपकी पॅालिसी मैय्चोर (joint account) भी हो जाती है. इसके बाद आप अपनी कुल रकम भी निकाल सकते हैं. साथ ही पोस्ट ऑफिस (post office) की सभी स्कीमों में पैसा 100 फीसदी सेफ भी रहता है.

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme) में सिंगल अकाउंट से अधिकतम 4 लाख 50 हजार रुपये का निवेश (post office investment) कर सकते हैं। अगर पति-पत्नी ज्वॉइंट अकाउंट (husband and wife joint account) ओपन कराते हैं तो इसमें अधिकतम 9 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं।
इस स्कीम के तहत आपको फिलहाल 6.6 फीसदी की ब्याज दर (post office interest rate) मिलेगी। वहीं इसमें किया गया  आपका निवेश पांच साल बाद मैच्योर होता है। जिसे आप दो बार 5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में एडल्ट या माइनर के नाम से अकाउंट ओपन करवा सकते हैं

पोस्ट ऑफिस की स्कीम में अगर पति-पत्नी ज्वॉइंट अकाउंट (husband and wife joint account) में 9 लाख रुपये जमा करते हैं तो इस पर 6.6 फीसदी की दर से सालाना 59400 रुपये का ब्याज मिलता है.  इसे 12 महीने में बांटे तो हर महीने 4950 रुपये की कमाई आपको होगी.

पढ़ें: Gupt Navratri 2022: इस दिन से शुरू होने वाली है गुप्त नवरात्रि, जानें कौन सी सिद्धि प्राप्त करते हैं तांत्रिक

वहीं अगर आप इस अकाउंट को प्री-मैच्योर (pre-mature account) कराते हैं तो तीन साल पर डिपॉजिट अमाउंट (deposit amount) का 2 फीसदी काटकर वापस किया जाता है. वहीं तीन साल बाद केवल एक प्रतिशत रकम काट कर वापस दी जाती है. इसलिए मंथली इंकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) हर तरह से खाता धारक को प्रोफिट (profit to account holder) की गारंटी मिलती है साथ ही इस पर शेर बाजार के उतार-चढ़ाव का इस पर कोई फर्क नहीं पड़ता. अब तक इस स्कीम में हजारों लोगों ने अपना निवेश किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.