April 30, 2024, 3:20 am

Indian Railway : ट्रेन से सफर करते हैं तो सावधानी बरतें। रेलवे ने 670 ट्रेन रद्द किए। 1 महीने के लिए कैंसिल हुई ट्रेन्स

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday April 29, 2022

Indian Railway : ट्रेन से सफर करते हैं तो सावधानी बरतें। रेलवे ने 670 ट्रेन रद्द किए। 1 महीने के लिए कैंसिल हुई ट्रेन्स

Indian Railway : एक तो बढ़ती गर्मी (Heat Wave)  उस पर से बिजली (Electric Crisis) की कटौती ।आम आदमी को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इन दोनों खबरों के बीच एक तीसरी खबर भी ऐसी है जिसने आम आदमी की परेशानी को और बढ़ा दिया है। भारतीय रेलवे ने 670 पेैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। चौंकाने की बात यह है कि रेलवे ने इन ट्रेनों को एक महीने के लिए रद्द किया है।

ट्रेन रद्द करने के पीछे क्या है कारण ?

दरअसल आधे भारत में इस वक्त भयंकर गर्मी और लू चल रही है। ऐसे में बिजली की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है। बिजली की मांग बढ़ने से कोयले की खपत भी बढ़ गई है। ऐसे में कुछ राज्यों का दावा है कि उनके पास कुछ ही दिन का कोयला बचा है। ऐसे हालात से निपटने के लिए रेलवे ने अगले एक महीने तक के लिए 670 पैसेंजर ट्रेनों (Passanger Train)  को रद्द कर दिया है। ताकि राज्यों मे कोयला आसानी से पहुंचाया जा सके।

यह भी पढे़ें :- बार-रेस्टोरेंट में बाउंसर की नो एंट्री। प्रशासन का बड़ा फैसला

 

Noida: बार-रेस्टोरेंट में बाउंसर की नो एंट्री। प्रशासन का बड़ा फैसला

रद्द ट्रेन कैसे करेगी मदद ?

देशभर में कोयले की ढुलाई का सबसे ज्यादा काम भारतीय रेलवे करती है। इसके लिए मालगाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है। इन्हीं मालगाड़ियों को रास्ता देने के लिए इंडियन रेलवे ने 670 ट्रेनों को 1 महीनें के लिए रद्द कर दिया है। इनमें 500 से अधिक ट्रेनें लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल हैं।

आंकड़े क्या कहते हैं ?

  • 2016-17 में रेलवे रोजाना कोयले की ढुलाई के लिए 269 मालगाड़ियां चला रहा था
  • 2017-18 और 2018-19 में इस संख्या में इजाफा किया गया 
  • पिछले साल रोज ऐसी 347 मालगाड़ियां चलाई गई
  • और इस साल गुरुवार तक यह संख्या रोजाना 400 से 405 तक पहुंच गई है

रेलवे के इस फैसले के बाद कई जगहों पर विरोध भी किया जा रहा है हालांकि रेलवे के कहना है कि मौजूदा हालात में मालगाड़ियों को जगह देने के लिए उसके पास कोई और विकल्प नहीं है।

यह भी पढे़ें :- देशभर में कोयला का संकट! क्या आपके यहां भी बत्ती गुल होती है ?

Coal Crisis: देशभर में कोयला का संकट! क्या आपके यहां भी बत्ती गुल होती है ?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.