May 12, 2024, 11:33 am

WAR: रूस को मिलेगी सजा! ICJ में अहम सुनवाई

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday March 2, 2022

WAR: रूस को मिलेगी सजा! ICJ में अहम सुनवाई

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जारी जंग का आज 7वां दिन है। दोनों देशों के बीच अलग-अलग शहरों में जोरदार लड़ाई जारी है। यूक्रेन के सूमी में दोनों देशों की सेनाएं आमने सामने खड़ी है। हालात को देखते हुए लोगों को घरों में ही रहने का निर्देश दिया गया है। बढ़ती लड़ाई के बीच रशियन मिलिट्री यू्क्रेन में साजो-सामान पहुंचाने में जुटी हुई है। बड़े पैमाने पर यूक्रेन में हथियार पहुंचाए जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन के खारकीव में रूसी सेना अंदर दाखिल हो चुकी है.. खेरसॉन में भी रूस की सेना ने रेलवे स्टेशन और पोर्ट पर कब्जा कर लिया है।रूस-यूक्रेन की जारी जंग के बीच इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (International court of justice) में एक बड़ी सुनवाई होगी। यूक्रेन की याचिका पर 7 और 8 मार्च को यह सुनवाई होने वाली है.. यूक्रेन ने रूस पर नरसंहार का आरोप लगाया है। इसे लेकर दोनों पक्षों को नोटिस जारी किया गया है।  बता दें कि बीते 7 दिनों से यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है और अबतक सैंकड़ों लोगों के मारे जाने की खबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.