May 16, 2024, 4:13 am

भीषण गर्मी के साइड इफेक्ट्स.. ये आग कब बुझेगी ?

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday April 13, 2022

भीषण गर्मी के साइड इफेक्ट्स.. ये आग कब बुझेगी ?

Uttarakhand: गर्मी की शुरूआत होते ही मौसम का ऐसा पारा चढ़ता है। जिसे कम करना मुश्किल दिख रहा है। तापमान इतना बढ़ गया है कि जंगलों में हर साल आग लग जाती है।

हाल ही में, उत्तराखंड के जगलों में आग लगी। जिस बुझाने के काफी कोशिश करने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सकता। आग की लपटे इतनी तेज़ थी कि जंगल जलकर धुंआ ही गया।

बात ये, ये आग उत्तरकाशी जिले में स्थित विश्वप्रसिद्ध संस्थान NIM के जंगलों में लगी। बताया जा रहा है कि ये आग दोपहर में उठी थी, शाम तक आग ने ऐसा विकराल रूप लिया कि देखते देखते लाखों की वन संपदा को ख़ाक में मिला दिया।

वहीं, उत्तरकाशी में लंबे समय से आग लगने का दौर जारी है। वन विभाग का दावाकर रहा है कि जंगलों को आग बुझाने के लिए तमाम कोशिश की जा रही है। लेकिन समय पर सारे दावे फेल होते नजर आ रहे है। इतना ही नहीं, आग लगने की वजह से जानवरों को भी काफी नुकसान हुआ है। साथ ही, जंगली जानवरों के लिए भोजन पानी का संकट भी पैदा हो गया है।

यह भी पढ़े- लखनऊ में आग का तांडव, घंटों के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया  https://gulynews.com/fire-in-lucknow-kabad-mandi/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.