May 6, 2024, 2:51 pm

UP International Trade Show: 25 सितंबर तक भारी वाहनों की ENTRY बंद, इन जगहों पर जाने से बचें

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday September 20, 2023

UP International Trade Show: 25 सितंबर तक भारी वाहनों की ENTRY बंद, इन जगहों पर जाने से बचें

UP International Trade Show: ग्रेटर नोएडा शहर में आगामी 21 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) का आयोजन होना है. इसके अलावा 22 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक मोटोजीपी बाइक रेस (moto gp bike race) होनी है. इसको लेकर दिल्ली बार्डर से जिले में भारी व मध्यम वाहनाें का प्रवेश 21 सितंबर सुबह 6 बजे से 25 सितंबर रात 12 बजे तक बंद रहेगा. किसी को भी असुविधा होने पर हेल्प लाइन नंबर 9971009001, 9355057381 पर संपर्क कर सकते हैं.

इन जगहों पर आवाजाही बंद

दिल्ली बाॅर्डर से गौतमबुद्धनगर में चिल्ला, डीएनडी, कालिंदी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोंडली, झुंडपुरा बार्डर, परीचौक, नालेज पार्क, नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे व यमुना एक्सप्रेसवे पर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. आकस्मिक स्थिति में एंबुलेंस वाहन के लिए नोएडा ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9355057380 पर सहायता ले सकेंगे. दूध, फल, सब्जी, एबुलेंस, अस्पताल समेत आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों को प्रतिबंधित नहीं किया गया है. दिल्ली से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर ग्रेनों, मथुरा, आगरा, लखनऊ की ओर जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन दिल्ली से एनएच 9, 24, 91 होकर जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें-

Doon Business School Ragging: DBS में रैगिंग से हड़कंप, स्टूडेंट्स ने किया हंगामा और तोड़फोड़, पीड़ित सस्पेंड

नोएडा से दिल्ली, गाजियाबाद की ओर जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन एमपी एक, दो, तीन व डीएससी रोड से न्यू अशोक नगर, झुंडपुरा, एनआईबी, मॉडल टाउन, छिजारसी होकर जा सकेंगे. आगरा, मथुरा, लखनऊ से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे होकर जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन अलीगढ़, टप्पल से बुलंदशहर या मथुरा से दिल्ली होकर जा सकेंगे. ग्रेनो वेस्ट इलाके से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ जाने वाले वाहन किसान चौक से तिगरी व पर्थला से छिजारसी होकर एनएच-24 से अपने डेस्टिनेशन तक जा सकेंगे. ग्रेनो से एक्सप्रेसवे होकर दिल्ली, गाजियाबाद जाने वाले वाहन ग्रेनो वेस्ट, किसान चौक, तिगरी, शाहबेरी, पर्थला, छिजारसी होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे.

बेस्ट रूट और डायवर्जन मैप पर दिखाया जाएगा

बेस्ट ट्रैफिक रूट के लिए जिले की तीनों जोन में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. इसको लेकर रूट मैप जारी हो गया है. पिछले दिनों पुलिस ने गूगल मैप और मैप माय इंडिया के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. जिसमें इस बात पर मुहर लगी कि बेस्ट रूट लोगों को मैप के जरिए दिखाया जाएगा. जिससे किसी को दिक्कतें ना हो. इसके अलावा डायवर्जन भी मैप पर दिखाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.