April 26, 2024, 8:44 am

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों ने फिर बढ़ाई टेंशन, एक दिन में आ रहे इतने मरीज

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday June 6, 2022

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों ने फिर बढ़ाई टेंशन, एक दिन में आ रहे इतने मरीज

Coronavirus Latest Updates: भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है. भारत में एक दिन में कोविड-19 के 4,518 नए मामले सामने आए है. वहीं इस दौरान 9 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख 81 हजार 335 हो गई है. जबकि महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 701 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 2779 मरीज ठीक हुए और अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 4 करोड़ 26 लाख 30 हजार 852 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से नौ और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,701 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,730 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत है. अपडेट आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 1.62 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.91 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,26,30,852 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 194.12 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

पढ़ें: दिल्ली के आदर्श नगर गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.