Corona Case : गाज़ियाबाद के इस नामी स्कूल में आया कोरोना केस। बच्चों को संभलकर भेजें स्कूल!
कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। इस बार कोरोना के नए मरीजों में वो बच्चे शामिल हैं जो स्कूल जा रहे हैं। नोएडा के खेतान स्कूल (Khaitan School) के 13 स्टूडेंट्स और 3 टीचर के संक्रमित होने के बाद नोएडा के ही डीपीएस (DPS), श्रीराम मिलिनियम (shri ram millennium school, noida) और मिलिनियम (Millennium School) स्कूल के कुछ बच्चे भी संक्रमित मिले हैं।
अब खबर आ रही है कि गाज़ियाबाद के जयपुरिया स्कूल का एक स्टूडेंट भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। यङ भी जानकारी मिली है कि स्टूडेंट के संक्रमित होने के बाद जयपुरिया स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन ने फौरी तौर पर स्कूल को बंद भी कर दिया है। बता दें कि इसके पहले भी ग़ाज़ियाबाद के दो स्कूल के स्टूडेंट्स संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। अब तक करब 14 स्टूडेंट्स के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिली है।
यह भी पढ़ें:- खेतान स्कूल के बाद इन स्कूलों में आए कोरोना के केस ! पैरेंट्स हुए परेशान। बच्चे क्या करें
Noida : खेतान स्कूल के बाद इन स्कूलों में आए कोरोना के केस ! पैरेंट्स हुए परेशान। बच्चे क्या करें
बच्चों के कोरोना संक्रमित होने के कारण जहां एक ओर स्कूल मैनेजमेंट परेशान है वहीं दूसरी ओर पैरेंट्स की भी परेशानी बढ़ गई है। करीब 2 साल बाद स्कूल खुले हैं ऐसे में इस तरह के नए कोरोना केस परेशानी की नई सबब बने हुए हैं।