May 15, 2024, 4:27 pm

छात्रों के लिए नई सौगात, आधार से आय-जाति-प्रमाणपत्र जुड़ने से फायदा

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday April 8, 2022

छात्रों के लिए नई सौगात, आधार से आय-जाति-प्रमाणपत्र जुड़ने से फायदा

आधार और पैन कार्ड को योजनाओं से जोड़ने के बाद अब केंद्र सरकार ने जाति और आय प्रमाण पत्रों को भी आधार से जोड़ने का सोचा है। सरकार का कहना है कि ऐसा करने से ऑटोमेटिक वेरिफिकेशन सिस्टम बनाने के मदद मिलेगी।

बात दें, सरकार ऑटोमेटिक वेरिफिकेशन सिस्टम के जरिए सीधे 60 लाख लोगों को स्कॉलरशिप देने का रही है। बताया जा रहा है कि, जाति और आय के प्रमाण पत्र को आधार से जोड़ने से सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को सीधे स्कॉलरशिप मिलना तय होगा। इस काम की शुरुआत राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना से की जाएगी। दरअसल, इन राज्यों ने जाति और आय प्रमाण पत्र को लिंक करने का काम पूरी किया जा चुका है।

होगी डिजिटल स्कॉलरशिप
सूत्रों का कहना है कि, प्रधानमंत्री की सचिवों के साथ बैठक में फैसला किया गया कि अनुसूचित जाति के बच्चों को दसवीं के बाद दी जाने वाली स्कॉलरशिप को डिजिटल किया जाएगा। बात दें, आधार के जुड़ने के बाद, छात्रों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सभी को स्कॉलरशिप मिलेगी।

यह भी पढ़ें:-   Supertech Insolvency: कैसे फाइल करें IRP ? आज है आखिरी तारीख। मिस किया तो होगा बड़ा नुकसान!

https://gulynews.com/process-to-file-irp-in-supertech-insolvency-case/

Leave a Reply

Your email address will not be published.