March 28, 2024, 3:16 pm

Supertech Insolvency: कैसे फाइल करें IRP ? आज है आखिरी तारीख। मिस किया तो होगा बड़ा नुकसान!

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday April 8, 2022

Supertech Insolvency: कैसे फाइल करें IRP ? आज है आखिरी तारीख। मिस किया तो होगा बड़ा नुकसान!

अगर आप या आपका कोई जानने वाला सुपरटेक लिमिटेड ( Supertech Limited) बिल्डर का कस्टमर है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि आज IRP (insolvency resolution professional ) फाइल करने की आखिरी तारीख है। हम आपके लिए लेकर आए हैं कि IRP (insolvency resolution professional ) कैसे फाइल करें। क्योंकि IRP फाइल कर ही आप अपने हितों की रक्षा कर सकते हैं। सबसे पहले जानिए कि IPR किसे फाइल करना जरूरी है।

किसे IRP फाइल करना जरूरी ?

  1. ऐसे बायर्स जिन्हें पजेशन नहीं मिला है और सुपरटेक बिल्डर को रकम दे दी है
  2. जिन्हें पजेशन मिल चुका है लेकिन रजिस्ट्री नहीं हुई है

फ्लैट बायर्स की चिंता यह है कि आगे क्या होगा, ऐसे में https://gulynews.com आपके परेशानियों को समझते हुए आसान उपाय लेकर आया है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस बिगड़े हालात में क्या करें। और कैसे आपके हित सुरक्षित रहेंगे।

यह भी पढ़ें:-

दिवालिया सुपरटेक हुआ तो ग्राहक क्या करें ? आसान भाषा में समझें होम बायर्स का समाधान

ऐसे सभी होम बायर्स को  IRP (insolvency resolution professional ) फाइल करना जरूरी है ताकि उनका हित सुरक्षित रहे।

क्या करना होगा फ्लैट बायर्स को ?

  • सबसे पहले सुपरटेक बिल्डर की वेबसाइट (https://www.supertechlimited.com पर जाएं 
  • नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सबसे पहले आईडी-पासवर्ड क्रिएट करें 
  • https://www.supertechclaims.com/claims/index.php
  • यहां CA फॉर्म है उसे डाउनलोड करके फॉर्म भरना होगा।
  • अभी तक आपने सुपरटेक को जितना भी पेमेंट किया है उसकी रसीद भी स्कैन करनी होगी।
  • इसके अलावा पजेशन लेटर, बिल्डर-बायर एग्रीमेंट के साथ अलॉटमेंट लेटर भी लगाना होगा।
  • इसके अलावा जिन्होंने लोन पर फ्लैट ले रखा है उन्हें बैंक स्टेटमेंट लगाना जरूरी है।
  • अगर फ्लैट दो लोगों के नाम से है तो दोनों के हस्ताक्षर का स्कैन जरूरी है।
  • सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन भर करके दिए गए ईमेल आईडी पर भेजना है।
  • इसके लिए 8 अप्रैल की आखिरी तारीख निर्धारित की गई है।
  • लेकिन जो किसी वजह से 8 अप्रैल तक फॉर्म नहीं जमा कर पाए उनके पास 90 दिनों का वक्त है।

जिन्हें फ्लैट का कब्जा मिल गया है पर रजिस्ट्री नहीं हुई है। उन सभी लोगों को अपने फ्लैट का क्लेम भरना है। क्लेम करने के संदर्भ में ये दस्तावेज बेहद महत्वपूर्ण हैं।

क्या-क्या दस्तावेज चाहिए?

  1. बिल्डर बायर एग्रीमेंट
  2.  अलॉटमेंट लेटर
  3.  अकाउंट स्टेटमेंट कंपनी का
  4. बैंक स्टेटमेंट
  5.  पेमेंट रिसिप्ट
  6.  पोजेशन लेटर
  7.  इसके अलावा कोई और प्रूफ हो

इस तरह से फॉर्म भरने के बाद आप अपने हितों की सुरक्षा बड़ी आसानी से कर लेंगे। बिल्डर सुपरटेक के दिवालिया होने के बाद भी आपके हित पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे और बिना किसी परेशानी के आपको अपना फ्लैट मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें:- ऐसे बिल्डर से भगवान ही बचाए 

बिल्डर की हालत हुई दिवालिया, नहीं चुका पाया 1 करोड़ रुपए

One thought on “Supertech Insolvency: कैसे फाइल करें IRP ? आज है आखिरी तारीख। मिस किया तो होगा बड़ा नुकसान!

Leave a Reply

Your email address will not be published.