Eco Village Society: ग्रेनो वेस्ट की इस सोसायटी में वेलकम चार्ज के नाम पर पैसे लेने का आरोप, दी चेतावनी
Eco Village Society: ग्रेनो वेस्ट के सुपरटेक ईको विलेज-1 सोसायटी से एक खबर आ रही है. यहां लोगों ने प्रबंधन पर किरायेदारों से गेट पास चार्ज के नाम पर पैसे वसूलने का आरोप लगाया है. इस मामले में सोसायटी के लोगों ने पुलिस में शिकायत दी है. आरोप है कि गेट पास चार्ज के नाम पर 2 हजार रुपये ले रहे है. इसका लोगों ने विरोध किया.
सोसायटी के लोगों का कहना है कि कई टावर में किराये पर कई युवक और परिवार रहते है. आरोप है कि सोसायटी में आने वाले किरायेदार से गेट पास चार्ज के नाम पर अवैध रूप से 2 हजार रुपये लिए जा रहे है. गेट पास बनाने के लिए 15 दिन का किराया पहले देने की डिमांड की जा रही है. उन्होंने बताया कि पैसे लेने के बाद प्रबंधन इसके लिए कोई रसीद नहीं देता है. लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर इस समस्या का हल नहीं निकलता तो वे पुलिस के सामने मुद्दे को उठाएंगे.
ये भी पढ़ें-
इस मामले में सूुपरटेक ग्रुप के डायरेक्टर नितीश आरोड़ा ने बताया कि किराये पर आने वाले परिवारों से वेलकम चार्ज तब लिया जा रहा है, जब वे हमारी ब्रोकरेज कंपनी के माध्यम से आता है. परिसर में आने के बाद वे लिफ्ट और अन्य चीजों का प्रयोग करते है.