JNU में रोजगार संसद का आयोजन, रखी राष्ट्रीय रोजगार नीति की मांग
Employment Parliament organized in JNU: JNU के साबरमती में रोजगार संसद का आयोजन किया गया. यह आयोजन देश की बात फाउंडेशन (Desh Ki Baat Foundation) के आह्वान पर संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति के बैनर तले किया गया. आयोजन में राष्ट्रीय रोजगार नीति की मांग रखी गई, साथ ही आगामी 16 अगस्त से बेरोजगारी के खिलाफ सत्याग्रह शुरू करने का एलान किया गया. बताया गया कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक रोजगार यात्रा निकाली जायेगी.
पढ़ें: मंगोलपुरी इलाके में MCD की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई
एक दिवसीय राष्ट्रीय रोजगार संसद में दिल्ली के 500 से अधिक प्रमुख छात्र संगठन, युवा संगठन, महिला संगठन, शिक्षक संगठन, ट्रेड यूनियन, किसान यूनियन, NGO’s आदि संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया. रोजगार संसद में आये सभी संगठनों ने आज की हालत देखते हुए इस बात पर जोर दिया कि बेरोजगारी के समाधान के लिए राष्ट्रीय रोजगार नीति लागू करना वक्त की मांग है. इसी सम्बन्ध में संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति (SRAS) 16 अगस्त से बेरोजगारी के खिलाफ सत्याग्रह की शुरुआत करेगी. पिछले वर्ष दिल्ली की जंतर-मंतर पर हुई रोजगार संसद की तर्ज पर दिल्ली के सभी लोकसभा में रोजगार संसद का आयोजन होगा, जिसमें वहां के सभी संघर्षरत संगठन शामिल होंगे.