Greater Noida: कमिश्नर आलोक सिंह का कमाल, क्रिमिनल्स पर कसा गया शिकंजा।
Greater Noida: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे हो चुके हैं। इन 100 दिनों के कार्यकाल में कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में बदमाशों और अपराधियों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया गया । इस अभियान का ही नतीजा है कि क्राइम बहुत हद तक कंट्रोल में है।
क्या है मामला ?
गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के लीडरशिप में किए गए ऑपरेशन में सैंकड़ों बदमाशों पर नकेल कसा गया। पुलिस प्रशासन में मुस्तैदी दिखाते हुए इन अपराधियों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया। इन अभियानों के कारण ही ऐसे बदमाशों को सलाखों के पीछे किया जा सका है।
योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर https://gulynews.com को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक
क्या कहते हैं आंकड़े?
- 380 बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई
- 370 अपराधी गिरफ्तार किए गए
- 71 माफियाओं के खिलाफ केस दर्ज
- 52 माफियाओं को किया गया गिरफ्तार
- लूट, चोरी और डकैती जैसे मामलों पर स्पेशल ऑपरेशन चलाया गया
- साथ ही टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट तैयार की गई है
यह भी पढ़ें:-
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के लीडरशिप में माफिया और गैंगस्टर पर जबरदस्त एक्शन लिया गया है। ₹22 करोड़ 47 लाख की संपत्ति कुर्क की गई है। विशेष अभियान चलाकर लूट के मुकदमों में 26 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया साथ ही सोने के आभूषण, मोबाइल फोन, टू व्हीलर और चार पहिया वाहन, ट्रक आदि की बरामदगी करते हुए डेढ़ करोड़ की संपत्ति बरामद की गई है। योगी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल के तहत अपराधियों के विरुद्ध विशेष कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेत्र में गौतम बुध नगर में अपराधियों पर अंकुश लगाया गया है।
यह भी पढ़ें:-
Mukesh Ambani: जारी रहेगी सुरक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर। सरकार को दिए निर्देश