यूपी में डीएम का तबादला, कई सालों से थे एक ही जगह पर
लंबे समय से एक ही जगह बने हुई डीएम का अब तबादला किया जा रहा है। इन डीएम में लखनऊ, वाराणसी, इटावा और अलीगढ़ के ऑफिस शामिल है। सारे ही ऑफिस 2006 बैच के आईएएस अधिकारी है। काफी समय से ये सभी एक ही जगह पर अपने पैदों को सम्भाल रहे है। खास बात दे है कि चोरों को प्रमोशन मिल चुका है लेकिन ट्रांसफर नहीं हुआ।
बात दें, लखनऊ समेत चारों जिलों के डीएम 16 अप्रैल से पहले ही बदल दिया जायेगा। उम्मीद है कि अब इन सभी को सचिव या फिर कमिश्नर का पद मिलेगा। वहीं, अभी तक ट्रांसफर न होने की वजह की बात करें तो बात दें, यूपी में आदर्श आचार संहिता के चलते नहीं मिल पाई थी नई तैनाती।
इसे भी पढ़ें: नाम बदलने का दौर फिर चला, मुगलों को छोड़ देवों से जुड़ रहा
https://gulynews.com/renaming-of-cities-name-in-yogi-sarkar/
कौन कौन है इन ऑफिसरों शामिल
इन अधिकारियों में लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, वाराणसी के डीएम कौशलराज शर्मा, अलीगढ़ की डीएम सेल्वा कुमारी जे, और इटावा की डीएम श्रुति सिंह शामिल है।
इसे भी पढ़ें: पेट्रोल के बढ़ते दामों पर सरकार का क्या है जवाब ?
https://gulynews.com/government-responded-on-rising-petrol-prices/