April 26, 2024, 9:15 pm

नाम बदलने का दौर फिर चला, मुगलों को छोड़ देवों से जुड़ रहा

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday April 6, 2022

नाम बदलने का दौर फिर चला, मुगलों को छोड़ देवों से जुड़ रहा

यूपी में सत्ता की शुरुआत से ही योगी सरकार का फुल एक्शन मोड ऑन नजर आ रही है। पहले क्रिमिनल्स का सफाया, फिर जनता दरबार और अब शहरों का नाम बदलना। खास बात ये है इस बारे एक नहीं, बल्कि 12 शहरों के नाम बदले जाएंगे।

शुरुआत इन जगह से
बात दें, नाम बदलने की तैयारी अलीगढ़, फर्रुखाबाद, सुल्तानपुर, बदायूं, फिरोजाबाद और शाहजहांपुर से होगी। अलीगढ़ के लिए 6 अगस्त 2021 को ही प्रस्ताव पारित कर दिया गया था। अब इस जिले का नाम हरिगढ़ या आर्यगढ़ रखा जा सकता है । वहीं, फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचाल नगर करने की मांग की जा रही है। सुल्तानपुर बदलकर कुशभवनपुर, शाहजहांपुर का शाजीपुर और फिरोजाबाद का चंद्र नगर। इन सभी जगह से वहां के विध्याक ने नाम बदलने के लिए आगुआई की है। वहीं, बदायूं के लिए अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है।

इसे भी पढ़ें:https://gulynews.com/how-did-bjp-become-the-largest-party/

जल्द इन जिलों में आएगा प्रस्ताव
आगरा की अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में आगरा की जगह अग्रवन, मैनपुरी का मयान पूरी, गाजीपुर का गढ़ीपुरी, कानपुर देहात के रसूलाबाद, सिकंदराबाद और अकबरपुर का नाम बदला जाएगा।

वहीं, संभल का नाम कल्कि नगर या फिर पृथ्वीराज किया जाएगा। साथ ही, देवबंद का नाम बदल कर देववृंदपुर करने की मांग की जा रही है।

इसे भी पढ़ें:https://gulynews.com/how-did-bjp-become-the-largest-party/

Leave a Reply

Your email address will not be published.