Noida news: इस सोसाइटी में AOA चुनाव नतीजे के बाद हुई AGM, इन्हें मिली AoA की कमान
The Hyde Park Society: नोएडा की द हाइड पार्क सोसाइटी में पहली एजीएम हुई और इसी एजीएम के साथ सोसाइटी में नई अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन ने कार्यभार संभाल लिया है.
कब हुई एजीएम
नोएडा के सेक्टर 78 स्थित द हाइड पार्क सोसायटी बीते लंबे समय से सुर्खियों में है. कभी जबरदस्ती अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन की कुर्सी पर कब्जे को लेकर तो कभी वित्तीय अनियमितता को लेकर. लेकिन अब सोसाइटी में नई AoA ने व्यवस्था संभाल ली है. बीते शनिवार को सोसाइटी में पहली एजीएम हुई और इसी एजीएम में नई अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के सदस्यों ने जिम्मेदारी ली.
चुनाव पदाधिकारी ने AoA सदस्यों की घोषणा की
चुनाव अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में हाइड पार्क सोसाइटी में पहली एजीएम हुई. इस एरिया में चुनाव अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की.
किसे मिली क्या जिम्मेदारी
9 दिसंबर को हुए चुनाव में टीम आगाज को जबरदस्त जीत मिली. इसके बाद चुनाव अधिकारी ने एजीएम बुलाकर जीते हुए सदस्यों की घोषणा की. बिहार के खगड़िया के रहने वाले सुजीत कुमार को अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि दिनेश नेगी को उपाध्यक्ष,अमित गुप्ता को सचिव, अतुल कुमार राय को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.एक्सक्यूटिव मेंबर के तौर पर विजेंद्र सिंह राठौड़,अमित कुमार मिश्रा, सुभाष चौधरी, मनीष गर्ग और विजय सिंह रावत की नियुक्ति की गई है.
AoA अध्यक्ष ने क्या कहा
अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशंस के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद सुजीत कुमार ने गली न्यूज डॉट कॉम से खास बात की. उन्होंने साफ किया तो उनका फोकस सोसाइटी के डेवलपमेंट पर होगा और हाउसिंग सोसाइटी में बने नकारात्मक माहौल को दूर किया जाएगा. साथ ही साथ सोसाइटी के मेंटेनेंस की भी जल्द से जल्द हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
यह भी पढ़ें: