FUEL PRICE: इतने दिनों से नहीं बढ़े हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, क्या आपने चेक किया ? ये है मौजूदा रेट
Petrol Diesel Price: आम आदमी की जेब पर अभी भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों की मार लग रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद भी राज्यों ने वैट कम नहीं किए लिहाजा आम आदमी को अभी भी पेट्रोल-डीजल पर जोरदार टैक्स की चोट को सहना पड़ रहा है। हालांकि राहत की बात यह है कि एक महीने से अधिक समय से पेट्रोल और डीजल के भाव (Petrol-Diesel Rates) में कोई बदलाव नहीं हुआ है. फिलहाल पेट्रोल और डीजल के दाम वहीं टिके हुए हैं. तेल कंपनियों ने पिछले 38 दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर कर रखे हैं. इससे पहले धीरे-धीरे कर 10 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा का बोझ पेट्रोल और डीजल के मद में आम आदमी की जेब पर आ चुका था.
यह भी पढ़ें :-
Petrol-Diesel Price Hike : दिल्ली में ₹100/लीटर के पार पहुंचा पेट्रोल डीजल ने भी लगाई बड़ी छलांग
पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का दौर थमने से आम आदमी भी कुछ राहत महसूस कर रहा है. क्योंकि पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ अन्य मदों में भी महंगाई की मार पड़ रही है. गौरतलब है कि विगत 23 मार्च से छह अप्रैल तक हर दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हो रहा था. इसके बाद कीमत बढ़ोतरी का दौर थमा है. पिछले साल तीन नवंबर को पेट्रोल 107.12 रुपये और डीजल 99.04 रुपये प्रति लीटर था. वहीं, शुक्रवार को आगरा में पेट्रोल 105.03 रुपये और डीजल 96.58 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.
ऐसे बढ़े दाम (रुपयों में)
तारीख पेट्रोल डीजल
27 मार्च 98.74 90.22
28 मार्च 99.04 90.67
29 मार्च 99.84 91.37
30 मार्च 100.61 92.15
31 मार्च 101.43 92.98
02 अप्रैल 102.23 93.78
03 अप्रैल 103.03 94.52
04 अप्रैल 103.43 94.98
05 अप्रैल 104.23 95.78
रोज सुबह 6 बजे बदलती है कीमत:
गौरतलब है कि, प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. इन्हीं मानकों के आधार पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं.
यह भी पढ़ें :-
‘मोहब्बतें गर्ल’ की फिर होगी शादी। लिएंडर पेस के साथ लेंगी सात फेरे। गूंजेगी शहनाई