November 21, 2024, 11:57 pm

सुमिंद्र चौधरी की 3 किताबों को मिली, ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में जगह

Written By: गली न्यूज

Published On: Sunday April 24, 2022

सुमिंद्र चौधरी की 3 किताबों को मिली, ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में जगह

नोएडा के जाने मेन लेखक सुमिंद्र चौधरी, जिन्हें साहित्यिक इंजीनियर के नाम से भी जाना जाता है। उनकी पूरी तरह से व्हाट्सएप पर लिखी गई और भाषा प्रकाशन के द्वारा प्रकाशित 3 किताबों के लिए ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में जगह बनाई।

खुद ही में अनूठी
ये किताब अपनी तरह की अनूठी पहल के रूप में माने जाने वाले, इन तीन पुस्तकों में कुल 120000 शब्द शामिल हैं। इन किताबों को सुमिंद्र चौधरी ने पिछले साल कोविड-19 महामारी के दौरान लगाए गए लॉक डाउन के बाद लिखीं।

यह भी पढ़ें:  डीएम है लेकिन बने बैकबेंचर स्टूडेंट, इसपर टीचर ने पूछा- Who Are You? फिर क्या होना था…

पर्सनल इंफॉर्मेशन
जाने माने लेखक असम के रहने वाले हैं और ज्यादातर वह असमिया में लिखते हैं। उनके लेख नियमित रूप से असम में कई प्रसिद्ध और व्यापक रूप से पढ़े जाने वाले समाचार पत्रों में प्रकाशित किए जाते हैं। बता दें, वे पेशे से इंजीनियर है लेकिन वह लेखक के रूप ज्यादा प्रसिद्धि हुए। फिलहाल, वे नोएडा में मल्टीनेशनल कॉमेंट के लिए काम कर रहे है।

सुमिंद्र ने कम उम्र में ही लिखना शुरू कर दिया था। तमाम टॉपिक्स पर रुचि रखने वाले, मिजोरम की पटभूमि पर लिखे गए सुमिंद्र की पुस्तक को पाठकों से काफी सराहना मिली हे। साथ ही, इसे गुवाहाटी यूनिवर्सिटी ने एक रिसर्च मटेरियल के रूप में मान्यता दे चुकी है।

यह भी पढ़ें:  ₹5 में भरपेट भोजन। भूख मिटाने की नई मुहिम।

Leave a Reply

Your email address will not be published.