April 28, 2024, 4:00 am

Snake Biting Guideline: अगर कभी किसी को सांप डस ले, तो इन कामों को करने से सख्त परहेज… जानें क्या है गाइडलाइन

Written By: गली न्यूज

Published On: Thursday March 14, 2024

Snake Biting Guideline: अगर कभी किसी को सांप डस ले, तो इन कामों को करने से सख्त परहेज… जानें क्या है गाइडलाइन

Snake Biting Guideline: अगर किसी को अचानक से किसी स्थान पर सांप काट लेता है, तो ऐसे में ये पता होना बहुत जरूरी होता है, की ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए? वरना थोड़ी सी भी लापरवाही से शरीर में जहर फैल जाने से पीड़ित व्यक्ति की मौत हो सकती है। इस मामले में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन के माध्‍यम से विस्‍तार में बताया गया कि सांप काटने की स्थिति में लोगों को क्‍या करना चाहिए और किन चीजों को बिल्‍कुल भी नहीं करना है।

क्या है पूरा मामला

भारत की वाइल्‍ड लाइफ (Snake Biting Guideline) दुनिया भर में मशहूर है। यहां तरह-तरह के जंगली जानवरों के साथ-साथ अलग-अलग प्रजाति के सांप भी मौजूद हैं। भारत के दूर दराज के इलाकों में अक्‍सर सांप कांटने के बाद मेडिकल सुविधाओं के अभाव में लोगों की जान चली जाती है। इसी समस्‍या से निजात पाने के लिए भारत सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अंतर्गत आयुष विभाग की तरफ से एक गाइडलाइन जारी की गई है। इस गाइडलाइन के तहत ये बताया गया है कि सांप कांटने की स्थिति में लोगों को क्‍या करना और क्‍या नहीं करना चाहिए, ताकि डॉक्‍टरी मदद मिलने तक मरीज को बचाया जा सके।

सांप के काटने पर क्‍या करें…
  • सांप द्वारा काटे जाने वाले व्‍यक्ति को आश्‍वस्‍त करें और शांत रखें।
  • धीरे-धीरे सांप से दूर हो जाएं।
  • घाव वाले अंग को ना हिलाएं और उसे स्थिर रखें।
  • अगर सांप कांटने वाली जगह पर किसी प्रकार का आभूषण, घड़ी, अंगूठी या तंग कपड़ा है तो उसे हटा दें।
  • मरीज को तुरंत स्‍ट्रेचर पर बाईं करवट लिटाएं। दाहिना पैर मुड़ा हुआ हो और हाथ से चेहरे को सहारा दें

यह भी पढ़ें…

Fire Broke Out In Society: इस सोसाइटी की चार मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत

सांप कांटने पर क्‍या ना करें?
  • सांप द्वारा काटे जाने वाले व्‍यक्ति को घबराहट ना होने दें।
  • सांप पर हमला करने या उसे मारने की भूल ना करें। यदि आप ऐसा करेंगे तो सांप अपने बचाव में आपको काट सकता है।
  • सांप द्वारा काटने वाले घाव को ना काटें। इस घाव पर विषरोधी इंजेक्‍शन व दवाई भी मत लगाएं।
  • घाव को बांधकर रक्‍त संचार रोकने का प्रयास ना करें
  • रोगी को पीठ के बल ना लिटाएं। इसे वायु मार्ग में रुकावट हो सकती है।
  • पारंपरिक तरीके से उपचार का प्रयास ना करें।

इसके अलावा सांप के डस लेने पर जल्द से जल्द रोगी को अस्पताल ले जाना चाहिए, जहां उसका बेहतर इलाज हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.