Mumbai NCB: अब कमान इस अफसर के हाथों में। समीर वानखेड़े के बाद बनाए गए नए Zonal Director
Mumbai: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) के लिए एक बड़ी बदलाव। मुंबई एनसीबी के नए जोनल डायरेक्टर के नाम का ऐलान कर लिया गया है। बात दें, अभी तक मुंबई के जोनल डायरेक्टर का पद समीर वानखेड़े को नियुक्त किया गया था।
कौन है नए जोनल डायरेक्टर
बात दें, 2008 बैच के IRS आधिकारी अमित फक्कड़ गावटे को अब मुंबई एनसीबी का नया जोनल डायरेक्टर बनाया जा रहा है। अब से वो ही यहां के कार्यभार को संभालेंगे। अमित गावटे इससे पहले बेंगलुरु एनसीबी के में कार्यरत थे। इसलिए तबादले के बाद भी उन पर 31 मई 2022 तक बेंगलुरु जोनल यूनिट का भी कार्यभार रहेगा। इतना ही नहीं, उनके पास चेन्नई का भी अतिरिक्त प्रभार था।
यहां क्लिक करेें: UGC का बड़ा एलान, स्टूडेंट्स फिजिकल मोड में कर सकेंगे इन कोर्सेज को
https://gulynews.com/big-announcement-by-ugc-for-students/
दरअसल, अमित गावटे के आलावा 2 और आधिकारियों को तबादला मिला है। जिनमें चंडीगढ़ और दिल्ली शामिल है। बात दें, एनसीबी हेडक्वार्टर में तैनात 2010 बैच के IRS ऑफिसर अमनजीत सिंह को एनसीबी चंडीगढ़ का जोलन डायरेक्टर बनाया गया है। वहीं, चंडीगढ़ के पूर्व जोनल डायरेक्टर ग्यानेंद्र कुमार सिंह को दिल्ली का जोनल डायरेक्टर बनाया गया है।
यहां क्लिक करेें: Indian Railway: यात्रियों को मिलेगी पहले जैसी सुविधाएं, टिकट बुकिंग में भी हुआ बड़ा बदलाव
https://gulynews.com/destination-addresses-is-not-require-in-railway-booking/