May 6, 2024, 1:42 am

LPG Cylinder Price Reduced: सस्ता हो गया LPG गैस सिलेंडर, जानिए नए दाम

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday June 1, 2022

LPG Cylinder Price Reduced: सस्ता हो गया LPG गैस सिलेंडर, जानिए नए दाम

LPG Cylinder Price Reduced: सरकार की ओर से अब आम आदमी को महंगाई से राहत दी जा रही है. पेट्रोल-डीजल के बाद अब एलपीजी के दाम भी कम कर दिए गए हैं. LPG सिलेंडर (खाने बनाने वाली गैस) के दामों में आज एक जून को बड़ा बदलाव हुआ है. जी हां, आपको बता दें कि अब दिल्ली सहित देश के तमाम राज्यों में 1 जून से एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दाम कम कर दिए गए हैं.

कमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial gas cylinder) के दाम आज से 135 रुपये कम कर दिए गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 2219 रुपये हो गई, इससे पहले ये 2355 रुपये थी. इसी तरह कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर 2454 रुपये का था, जो कीमत घटने के बाद 2322 रुपये का हो गया है. इसी तरह मुंबई में 2171.50 रुपये और चेन्नई में इसकी कीमत 2373 रुपये है.

पढ़ें: कलस्टर बस ने बाइक और ऑटो को मारी टक्कर, 9 घायल

कीमत में यह कमी केवल कमर्शियल सिलेंडर पर की गई है, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम पहले की तरह ही हैं. इससे पहले मई के पहले सप्ताह में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. 1 मई को 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 102.50 रुपये बढ़ाकर 2355.50 रुपये कर दी गई थी. पिछले महीने 1 मई को तेल विपणन कंपनियों ने उज्जवला दिवस के अवसर पर 5000 से अधिक एलपीजी पंचायतों का आयोजन किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published.