November 22, 2024, 6:25 pm

दिल्ली के विधायकों की बढ़ाई जा रही है सैलरी, 54 हजार से बढ़कर 90 हजार का इज़ाफा

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday May 6, 2022

दिल्ली के विधायकों की बढ़ाई जा रही है सैलरी, 54 हजार से बढ़कर 90 हजार का इज़ाफा

Delhi: दिल्ली में विधायकों (MLA) की तनख्वाह जल्द ही बढ़ने वाली है। सरकार ने विधायकों की सैलरी बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। फिलहार विधायकों को सभी भत्ते मिला कर 54000 रुपये मिलते हैं। सैलरी (salary) बढ़ने के बाद से विधायकों को 90 हजार रुपए हर महीने मिलेंगे।

बताया जाता है कि विधायकों को बेसिक सैलरी के तौर पर 20000 रुपये मिलेंगे जो अब तक 12 हजार रुपये थी। वहीं, पूरी सैलरी में बढ़ोतरी के बाद 54 से बढ़कर 90 हजार हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता बग्गा गिरफ्तार, हो रही केजरीवाल की आलोचना

दरअसल, 2015 में दिल्ली सरकार ने विधायकों की सैलरी बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था। जिसके बाद सैलरी बढ़ाने वाला विधेयक को दिल्ली विधानसभा से पास करके केंद्र सरकार के पास भेजा गया था। वहीं, केंद्र सरकार ने उस समय इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी गई थी।

विधानसभा अध्यक्ष गोयल के मुताबिक, पिछली बार विधायकों की सैलरी 2011 में बढ़ाई गई थी। लेकिन 11 साल बाद इतनी कम सैलरी बढ़ना सही नहीं है। उन्होंने कह कहा, दिल्ली में भी विधायकों को दूसरे राज्यों के बराबर ही सैलरी और भत्ते मिलने चाहिए

यह भी पढ़ें- ड्रेस और किताब के लिए अब पैरेंट्स को मजबूर नहीं कर सकेंगे स्कूल। दिल्ली सरकार यह फैसला बनेगा नजीर

Leave a Reply

Your email address will not be published.