April 19, 2024, 8:19 pm

देश का पहला रैपिड ट्रेन कैसा होगा, यहां देखें

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday May 6, 2022

देश का पहला रैपिड ट्रेन कैसा होगा, यहां देखें

Rapid train first look: दिल्ली से मेरठ तक चलने वाली पहली रैपिड ट्रेन के 6 कोच 7 मई को गुजरात के सांवली में एनसीआरटीसी को सौंपे जाएंगे। इसके बाद पहली ट्रेन को 25 मई को दुहाई लाया जाएगा। वहीं, तकनीकी परीक्षण के बाद दुुहाई से साहिबाबाद तक 17 किमी के ट्रैक पर इस ट्रेन का ट्रायल शुरू होने की तैयारी की जा रही है।

चार कोच स्टैंडर्ड, एक महिला और एक प्रीमियम कोच
छह कोच की रैपिड रेल में चार कोच स्टैंडर्ड होंगे। इसमें एक कोच महिलाओं के लिए और एक प्रीमियम होगा। स्टैंडर्ड कोच में एक ओर तीन दरवाजे और प्रीमियम में दो दरवाजे होंगे।

वहीं, प्रीमियम कोच का किराया भी दूसरे कोच से ज्यादा होगा। एल्सटॉम कंपनी गुजरात के सांवली कारखाने से रैपिड रेल के लिए 210 कोच के 40 ट्रेनसेट की डिलीवरी करेगी।

रैपिड रेल की खास बातें

  • 82 किमी लंबा होगा रैपिड रेल का ट्रैक मेरठ से दिल्ली तक
  • 55 मिनट में तय होगा यह सफर
  • 3 डिपो- जंगपुरा, दुहाई और मोदीपुरम में बनाए जाएंगे रैपिड रेल के

  • 1400 पिलर 40 किलोमीटर दूरी में हो चुका है तैयार
  • 4 स्टेशन- आनंद विहार, मेरठ सेंट्रल, भैसाली, बेगमपुल होंगे भूमिगत
  • 8 लाख यात्री करेंगे मेरठ से दिल्ली के बीच 2024 में सफर

यह भी पढ़ें :- Road Safety Drive : सड़क पर चलते हैं तो सावधानी भी बरतें। स्पेशल ड्राइव चलाकर समझाया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.