November 24, 2024, 4:44 am

Delhi: स्कूली बच्चों के लिए जारी हुआ नया गाइडलाइंस। बच्चों को सावधानी से भेजें स्कूल

Written By: गली न्यूज

Published On: Thursday April 14, 2022

Delhi: स्कूली बच्चों के लिए जारी हुआ नया गाइडलाइंस। बच्चों को सावधानी से भेजें स्कूल

Corna Case in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते कोरोना (Covid 19) के मामलों के बाद अब दिल्ली सरकार भी एक्टिव हो गई है। खासतौर से स्कूली बच्चों के संक्रमित होने के बाद दिल्ली सरकार (Delhi Government) एक्शन में है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों के लिए जारी किया दिशा निर्देश जारी किया है।

यह भी पढ़ें:- रेस्टोरेंट में अचानक हुआ ब्लास्ट। बाल-बाल बची कइयों की जान।

Delhi Blast: रेस्टोरेंट में अचानक हुआ ब्लास्ट। बाल-बाल बची कइयों की जान।

क्या है निर्देश में ?

DoE के निर्देश में कहा गया है कि अगर स्कूल में कोरोना का कोई मामला सामने आता है तो तत्काल शिक्षा निदेशालय को सूचित किया जाए और पूरे स्कूल या फिर पूरे विंग को कुछ समय के लिए बंद किया जाए। इसके साथ ही शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को कोरोना नियमों के सख्ती से पालन की हिदायत दी । जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि

1. बच्चों, शिक्षकों और अन्य कर्मियों के लिए मास्क को अनिवार्य किया जाए
2. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो
3. हाथों को लगातार धोने और सेनेटाइजर के इस्तेमाल को अनिवार्य किया जाए
4. कोरोना को लेकर बच्चों, शिक्षकों और अन्य कर्मियों को जागरूक किया जाए

सवाल यह है कि जब आम पब्लिक के लिए मास्क लगाने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है तो स्कूल में मास्क को क्यों अनिवार्य किया गया है। क्या मास्क लगाकर मासूम 8-9 घंटे तक पढ़ाई कर सकेंगे। दरअसल बीते कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों से कोरोना संक्रमित छात्रों के केस सामने आए हैं। इसी के बाद से दिल्ली सरकार एक्शन में है।

यह भी पढ़ें:- Mumbai NCB: अब कमान इस अफसर के हाथों में समीर वानखेड़े के बाद बनाए गए नए Zonal Director

Mumbai NCB: अब कमान इस अफसर के हाथों में समीर वानखेड़े के बाद बनाए गए नए Zonal Director

Leave a Reply

Your email address will not be published.