May 16, 2024, 7:26 am

धोखाधड़ी में कर रहे मैजिक पेन का इस्तेमाल, पकड़े गए 2 शातिर चोर

Written By: गली न्यूज

Published On: Thursday March 17, 2022

धोखाधड़ी में कर रहे मैजिक पेन का इस्तेमाल, पकड़े गए 2 शातिर चोर

लोन दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाली कंपनी के दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। आए दिन साइबर सेल में नई जगह से नए लोगों पकड़े जाते हैं। गाजियाबाद के थाने नंदग्राम टीम ने साइबर सेल की मददत से मैजिक पेन से ठगी करने वाले लोगों को पकड़ा।

लंबे समय से धोखाधड़ी कर रहे 2 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार के लिए गया है। उनके पास खातों से पैसे निकालन के लिए तरह तरह के तरीके थे। सभी को पुलिस में अपने कब्जे में ले लिए है। जिसमें 10 मोबाइल फोन, 09 फर्जी आधार कार्ड, 32 चैक, 03 मैजिक पेन, 01 लैपटॉप, कार व स्कूटी शामिल है।

खास बात, उन शातिरों में यह थी मैजिक पेन का इस्तेमाल किया करते थे। जिससे किस भी लीटर को छिपाने और नए तरीके से लिखना आसान हो जाता था। पुलिस की जानकारी के मुताबिक, चोर का नाम सुनील शर्मा और वीरेंद्र शर्मा है। जो कि बागपत और गाजियाबाद के रहने वाले है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.