May 16, 2024, 10:27 am

ATM से कैश विड्रॉल के नियम बदले, ATM में जाने से पहले जरूर जान लें

Written By: गली न्यूज

Published On: Sunday March 20, 2022

ATM से कैश विड्रॉल के नियम बदले, ATM में जाने से पहले जरूर जान लें

बढ़ते ATM फ्रॉड के चलते SBI ने बदले हैं एटीएम से पैसे निकालने के नियम। अगर आपका अकाउंट SBI बैंक में हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत काम आने वाली है। SBI ने अपने ग्राहकों को ATM से 10,000 से ज्यादा पैसे निकालते वक़्त OTP डालने की सुविधा दी है।

भारत का सबसे बड़ा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के अकाउंट की सेफ्टी के लिए नए नियम लाता रहता हैं।
इसी के चलते SBI ने ATM से कैश ट्रांजेक्शन को और सेफ बनाने के लिए OTP बेस्ड ट्रांसक्शन की शुरुआत की थी।
अब किसी भी अकाउंट होल्डर को ATM से पैसे निकालते टाइम डेबिट कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए OTP पिन की आवश्यकता होगी ।

आइये जानते हैं नए नियम के चलते कैसे होगा ATM से Cash withdrawal :-

1) ATM से 10,000 से अधिक की ट्रांजेक्शन पर बैंक देगा OTP
2) डेबिट कार्ड इन्सर्ट कर अमाउंट और पिन डालने के बाद आपसे एक OTP पूछा जाएगा।
3) यह OTP बैंक SBI ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजेगा।
4) OTP एक, चार डिजिट पिन होगी जिसे आप एक बार ट्रांजेक्शन में यूज़ कर सकते हैं।
5) फिर ग्राहक अपने मोबाइल पर प्राप्त 4 डिजिट OTP पिन को एंटर कर एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।

बता दें की बैंक को लगातार फ्रॉड ट्रांजेक्शन की शिकायतें मिल रही हैं। जिसके चलते SBI ने यह बदलाव किया गया। अब ये नियम सभी SBI ग्राहकों को Unauthorized कैश विड्रावल से बचाएगा। Sbi के अलावा पंजाब नेशनल बैंक समेत कुछ और बैंक भी ओटीपी सर्विस के जरिए ही विड्रॉल की इजाजत देते हैं। ऐसे में अगर आप कभी बैंक जाएं तो इन बातों का जरुर ध्यान दें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.