कहीं आपकी सोसाइटी में भी तो नहीं हैं ऐसे हालात? इस सोसाइटी के बेसमेंट में भरा पानी
Apartment basement turned into pond due to rain in Ahmedabad: देश में मानसून ने दस्तक दे दी है. तेज बारिश की वजह से पश्चिमी अहमदाबाद (Ahmedabad) के बेहद महंगे इलाके में एक पॉश अपार्टमेंट का बेसमेंट पानी-पानी हो गया. जलभराव के कारण बेसमेंट में खड़ी कारें पानी में डूबी हुई नजर आई. बारिश के बाद पार्किंग तालाब में तब्दील हो गई है. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पानी भरने से पार्किंग एरिया में खड़ी गाड़ियां पानी में नजर भी नहीं आ रही है. जिससे प्राधिकरण और प्रबंधन की पोल खोलकर रख दी है.
पढ़ें: सुपरटेक की इस सोसाइटी में फिर सुसाइड, आखिर बार-बार इतनी दर्दनाक खबर क्यों ?
लोगों का कहना हैं कि बारिश के बाद बेसमेंट स्थित पार्किंग की स्थिति बेहद खराब हो जाती है. कई जगह पर ड्रेनेज सिस्टम के पाइप लीकेज हो रहे हैं, जिसकी वजह से पानी बेसमेंट में एकत्रित हो जाता है. पानी जमा होने से कई बार गाड़ी निकालने में मुश्किल हो जाती है. हर बार बारिश के बाद यह समस्या उत्पन्न होती है. बेसमेंट में सीवेज की समस्या के साथ ही जलभराव से लोग परेशान हैं. बारिश के बाद पार्किंग तालाब में तब्दील हो गई है, ऐसे में ऑफिस जा रहे लोग को गाड़ियों को निकलाने में काफी दिक्कत होती है.