November 22, 2024, 3:55 pm

अमरूद की पत्तियों से सफ़ेद बालों को करें काला-घना और मुलायम ।

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday April 2, 2022

अमरूद की पत्तियों से सफ़ेद बालों को करें काला-घना और मुलायम ।

आजकल कम उम्र में ही लोगों के बाल सफ़ेद हो रहे हैं। हर कोई चाहता है कि उनके बाल काले, घने, लंबे और मुलायम रहें। उसके लिए लोग ना जाने कितने उपाए भी करते हैं। तरह-तरह के तेल का इस्तेमाल करते हैं। हेयर मसाज कराते है। अलग-अलग तरीके अपनाते हैं जिससे उन्हें मन चाहे बाल मिल सकें।

तो आइए जानते है। एक बेहद आसान तरीका जिससे सफेद बाल काले भी होंगे और साथ ही बालो की ग्रोथ के लिए भी काफी फायदेमंद और असरदार साबित होगा।

अमरूद की पत्तियां होती है बालों के लिए बहुत उपयोगी

अमरूद की पत्तियों में कई पोषक तत्व होते हैं। इसमें विटामिन, मिनरल और फाइबर होता है। ये बालों और त्वचा के लिए फायदेमंद है

आइए जाने कैसे कर सकते है अमरुद की पत्तियों का इस्तेमाल

अमरुद की पत्तियों का हेयर पैक बनाएं

15 से 20 अमरूद के पत्तों को धोकर सुखा लें ।
मिक्‍सी में पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं ।
उसके बाद पेस्ट को अपने हेयर स्कैल्प पर लगाएं ।
पेस्ट को बालों में करीब 30 से 40 मिनट रखें ।
30-40 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
वीक में 2 बार इसका इस्तेमाल करें।

 

इसे भी पढ़ें

 

सीढ़ियों से कम करें वजन ।

तेल के साथ कर सकते है यूज

अमरूद के कुछ पत्ते को धोकर फिर उसे पीसकर पेस्ट तैयार कर लें।
एक छोटा प्याज पीसकर प्‍यूरी बना लें ।
अब इसे कपड़ें में डालकर रस निचोड़ लें ।
अब अमरूद के पत्तों के पेस्ट और नारियल तेल को प्याज के रस में मिलाएं।
इसे स्कैल्प पर लगाएं और उंगलियों से अच्छी तरह मसाज करें।

बालों को करीब 30 मिनट बाद धोलें।

यहां क्लिक करें

गर्मी से होती हैं ये समस्याएं । बरतें सावधानी।

 

अमरूद की पत्तियों का पानी करें इस्तेमाल

अमरूद की कुछ पत्तियां धोकर पानी में उबाल लें।
15 से 20 मिनट तक उबलने के बाद इसे ठंडा करें।
ठंडा होने पर छान लें और बोतल में स्‍टोर कर लें।
इसके बाद अब अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से धोएं।
बाल सूखने के बाद इसे बालों की जड़ों पर स्‍प्रे बोतल की मदद से लगाएं।
10 मिनट तक मसाज करें। अगले कुछ घंटे बालो पर इसे रहने दें। इसके बाद सादे पानी से बाल धो लें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.