October 5, 2024, 11:06 am

Noida News:- नोएडा की इन सोसायटीज में मिल रहे डेंगू और मलेरिया के लार्वा; बारिश से बढ़ रहा खतरा

Written By: गली न्यूज

Published On: Sunday September 15, 2024

Noida News:- नोएडा की इन सोसायटीज में मिल रहे डेंगू और मलेरिया के लार्वा; बारिश से बढ़ रहा खतरा

Noida News:– बारिश के मौसम में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है, खासकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा जैसे क्षेत्रों में। भारी बारिश और जलभराव के कारण हाईराइज सोसाइटियों और सेक्टरों में मच्छरों के लार्वा पनपने के मामले सामने आ रहे हैं। डेंगू के संदिग्ध मरीज लगातार इलाज के लिए अस्पतालों में पहुंच रहे हैं, जिससे स्थिति गंभीर होती जा रही है। नोएडा के सेक्टर-110 स्थित लोटस पनाश सोसाइटी में डेंगू के तीन मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दो स्थानों पर डेंगू के लार्वा पाए गए हैं।

इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सोसाइटी के मेंटेनेंस विभाग पर 2500 रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा, अन्य सोसाइटियों और सेक्टरों में भी जलभराव और मच्छरों के लार्वा पाए जाने पर चालान काटे जा रहे हैं और नोटिस जारी किए जा रहे हैं। बारिश के मौसम में पानी जमा होने के कारण कई जगहों पर मच्छरों के लार्वा पनपने का खतरा बढ़ जाता है, खासकर हाईराइज सोसाइटियों में। यह समस्या तब और गंभीर हो जाती है जब बिल्डिंग्स के चारों ओर, बालकनियों, छतों या बेसमेंट में पानी जमा हो जाता है। जमा हुआ पानी मच्छरों के लिए प्रजनन स्थल बन जाता है, जिससे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

हाईराइज सोसाइटियों में लार्वा मिलने के मुख्य कारण हैं:

1. छतों और बालकनियों में पानी का जमा होना: छतों पर या बालकनियों में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने पर यह पानी मच्छरों के प्रजनन स्थल में बदल सकता है।

2. बेसमेंट में पानी भरना: कई बार भारी बारिश के दौरान बेसमेंट में पानी भर जाता है, जहां पर जल निकासी की समस्या होती है, और यह लार्वा पनपने के लिए आदर्श स्थान बन जाता है।

3. पानी की टंकियों की सफाई में कमी: यदि पानी की टंकियों को समय-समय पर साफ नहीं किया जाता, तो यह भी मच्छरों के लार्वा के लिए उपयुक्त स्थान हो सकता है।

4. कंस्ट्रक्शन साइट्स: सोसाइटी के पास चल रहे निर्माण कार्यों में पानी जमा होने से भी मच्छरों के पनपने का खतरा बढ़ जाता है।

 

इन समस्याओं से निपटने के लिए निम्नलिखित उपाय किए जा सकते हैं:

1. पानी जमा न होने दें और नियमित रूप से जल निकासी की जांच करें।

2. पानी की टंकियों को ढक कर रखें और समय-समय पर साफ करें।

3. सोसाइटी में एंटी-लार्वा स्प्रे का छिड़काव करें।

4. लोगों को जागरूक करें ताकि वे अपनी बालकनियों और छतों में पानी जमा न होने दें।

यहां मिला डेंगू का लार्वा

-सेक्टर-104 स्थित एटीएस वन हैमलेट सोसाइटी में पांच जगह डेंगू का लार्वा मिला।
– सेक्टर 93-बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स, एटीएस रैपसोडी सोसाइटी व सेक्टर-121 स्थित होम्स सोसाइटी में डेंगू का लार्वा मिलने पर नोटिस।
– शिवालिक होम सोसाइटी में स्विमिंग पूल में डेंगू का लार्वा मिलने पर 5000 का चालान।
– एटीएस सोसाइटी में डेंगू का लार्वा मिलने पर 10,000 का चालान किया गया।
– बरौला में 26 जगह डेंगू का लार्वा मिला।
– रायपुर खादर, छपरौली बांगर व माेरना में 13 जगह डेंगू का लार्वा मिला।
– सदरपुर में 12 जगह डेंगू का लार्वा मिला।
(इन सभी जगह स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस जारी किए गए)

डेंगू से बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान

  1. घर में या घर के आसपास जलभराव न होने दें।
  2. घर के अंदर मच्छर से बचाव के लिए उचित प्रबंध करें।
  3. मच्छरदानी लगाकर सोएं और दरवाजे खिड़कियां बंद रखें।
  4. फुल आस्तीन के कपड़े पहनें।
  5. सर्दी लगकर बुखार आए या बदन दर्द हो या अन्य समस्या हो तो डॉक्टर की सलाह लें।

Noida News:– नोएडा में बिल्डरों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए अमिताभकांत समिति होगी लागू…

Leave a Reply

Your email address will not be published.