April 26, 2024, 11:01 pm

Digital Rape: जानिए क्या होता है ‘डिजिटल रेप, जिसके आरोप में गिरफ्तार हुआ 80 साल का चित्रकार

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday May 17, 2022

Digital Rape: जानिए क्या होता है ‘डिजिटल रेप, जिसके आरोप में गिरफ्तार हुआ 80 साल का चित्रकार

Digital Rape Case in Noida: नोएडा में बीते दिन एक डिजिटल रेप का मामला सामने आया. मामले में नोएडा पुलिस ने  81 साल के एक चित्रकार को 17 साल की लड़की के साथ ‘डिजिटल रेप’ के आरोप में गिरफ्तार किया. आरोपी चित्रकार मौरिस राइडर मूल रूप से प्रयागराज का रहने वाला है और कई सालों से नोएडा में रह रहा है. मौरिस पर पीड़िता के साथ अश्लील हरकत करने का भी आरोप लगा है. मौरिस पहले हिंदू था और बाद में उसने ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया.

क्या है डिजिटल रेप: डिजिटल रेप का मतलब यह नहीं कि किसी लड़की या लड़के का शोषण इंटरनेट के माध्यम से किया जाए. यह शब्द दो शब्द डिजिट और रेप से बना है. अंग्रेजी के डिजिट का मतलब जहां अंक होता है, वहीं अंग्रेजी शब्दकोश के मुताबिक उंगली, अंगूठा, पैर की उंगली, इन शरीर के अंगों को भी डिजिट से संबोधित किया जाता है. यानी निजी अंगों को उंगली से छेड़ने को डिजिटल रेप कहते हैं.

बता दें कि, विदेशों में डिजिटल रेप शब्द काफी समय से इस्तेमाल किया जा रहा है. अब देश के कानून में भी इसका इस्तेमाल किया जाने लगा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.