November 22, 2024, 10:01 am

MLC Election UP: किस सीट पर किसे मिली जीत, BJP-SP की लड़ाई के बीच छोटे दल भी जीते

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday April 12, 2022

MLC Election UP: किस सीट पर किसे मिली जीत, BJP-SP की लड़ाई के बीच छोटे दल भी जीते

MLC Election UP : उत्तर प्रदेश में MLC चुनाव 2022 के नतीजे आ चुके हैं। कुछ सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। हालांकि ज्यादातर सीट पर नतीजे आ चुके हैं। अबतक के चुनाव नतीजों से बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। लेकिन कुछ सीटों पर छोटे दलों ने भी परचम लहराया है। यहां देखिए पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें :- बढ़ने वाली है आपके बच्चे की स्कूल की फीस, यूपी सरकार के फैसले का होगा डायरेक्ट असर

UP School Fees Hike: बढ़ने वाली है आपके बच्चे की स्कूल की फीस, यूपी सरकार के फैसले का होगा डायरेक्ट असर

किस सीट से कौन जीता ?

बहराइच-श्रावस्ती से BJP की प्रज्ञा त्रिपाठी जीतीं

रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह जीते

जौनपुर से BJP प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंशू जीते

देवरिया-कुशीनगर से BJP प्रत्याशी रतनपाल सिंह जीते

लखनऊ-उन्नाव से BJP प्रत्याशी रामचंद्र प्रधान जीते।

बाराबंकी से बीजेपी के अंगद कुमार सिंह की जीत

आगरा-फिरोजाबाद से BJP के विजय शिवहरे जीते

बलिया में बीजेपी के रविशंकर सिंह पप्पू की जीत

प्रयागराज में बीजेपी के डॉ केपी श्रीवास्तव की जीत

वाराणसी में निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह जीतीं।

मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज चुनाव जीते

सीतापुर से बीजेपी प्रत्याशी पवन सिंह चौहान जीते

गाजीपुर से बीजेपी प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल जीते

मुरादाबाद से BJP प्रत्याशी सतपाल सैनी चुनाव जीते

आजमगढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु जीते

गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद चुनाव जीते

सुल्तानपुर से BJP प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह जीते

बस्ती से बीजेपी प्रत्याशी सुभाष यदुवंश चुनाव जीते

फर्रुखाबाद से बीजेपी प्रत्याशी प्रांशु दत्त चुनाव जीते

झांसी से बीजेपी प्रत्याशी रमा निरंजन चुनाव जीतीं

गोंडा से बीजेपी के अवधेश कुमार सिंह की जीत

प्रतापगढ़ से निर्दलीय अक्षय प्रताप सिंह की जीत

अयोध्या में BJP प्रत्याशी हरिओम पांडे चुनाव जीते

फतेहपुर से BJP प्रत्याशी अविनाश सिंह चौहान जीते

बरेली में बीजेपी प्रत्याशी महाराज सिंह चुनाव जीते।

यह भी पढ़ें:- कोरोना के बढ़ते केस ने डराया, बीते 2 महीने का रिकॉर्ड टूटा। चौथी लहर की आशंका तेज

Delhi : कोरोना के बढ़ते केस ने डराया, बीते 2 महीने का रिकॉर्ड टूटा। चौथी लहर की आशंका तेज

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.