Delhi : कोरोना के बढ़ते केस ने डराया, बीते 2 महीने का रिकॉर्ड टूटा। चौथी लहर की आशंका तेज

बढ़ते कोरोना के केस एक बार फिर से डराने लगे हैं। देश की राजधानी दिल्ली से जो आंकड़े आ रहे हैं वो डराने वाले हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि अगर सावधानी नहीं बरती गई तो समस्या बड़ी भी बन सकती है। दिल्ली में कोरोना के केस में जोरदार इजाफा हुआ है और यह बीते 2 महीने के सबसे ऊंच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। बीते 24 घंटे के अंदर दिल्ली में कोरोना के 137 नए मामले आए हैं। चिंता की बात यह है कि इस दौरान कोरोना संक्रमण दर में भी बढ़ोतरी देखी गई है। और यह 2.70 फीसदी के स्तर पर पहुंच गया है। इसके पहले इसी साल फरवरी के महीने की 5 तारीख को कोरोना संक्रमण दर 2.87 फीसदी था।