October 7, 2024, 11:21 am

Uproar Over Dog In Lift: तुम्हारी बीवी से बेहतर हूं…, सोसायटी लिफ्ट में कुत्ते को ले जा रही महिला ने कपल से की बहस, सामने आया वीडियो

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday July 7, 2023

Uproar Over Dog In Lift: तुम्हारी बीवी से बेहतर हूं…, सोसायटी लिफ्ट में कुत्ते को ले जा रही महिला ने कपल से की बहस, सामने आया वीडियो

Uproar Over Dog In Lift : उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर लिफ्ट में कुत्ते को लेकर जबरदस्त हंगामे की तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में एक महिला अपने कुत्ते को लेकर लिफ्ट से जाती नजर आती है लेकिन उसकी इस हरकत पर सोसाइटी के ही कुछ रेजिडेंट्स विरोध करने लगते हैं. इस विरोध के दौरान दोनों पक्षों में जबरदस्त नोक-झोंक होता है.

कहां का है मामला

बेहद हैरान कर देने वाला यह मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 137 स्थित लॉजिक्स लॉजिक्स ब्लॉसम सोसाइटी ( Logix Blossom Society) की है. सोसाइटी में उस वक्त दो पक्ष आपस में भिड़ (Uproar Over Dog In Lift) गए जब एक महिला अपने पेट डॉग के साथ लिफ्ट में दाखिल हुई. विरोध करने वालों की दलील है कि बिना मास्क लगाए महिला अपने पेट डॉग के साथ लिफ्ट में जा रही थी ऐसे में अगर डॉग एग्रेसिव होकर किसी को काट ले तो क्या होगा

विवाद क्यों बढ़ा

सोसाइटी के बाकी रेजिडेंट्स कुत्ते के काटने का हवाला देते हुए महिला से सुरक्षा की बात कर रहे थे. लेकिन, कुत्ते की मालकिन किसी भी स्थिति में इसके लिए तैयार नहीं थी. काफी समय तक इस विवाद में लिफ्ट रुकी रही. दोनों पक्षों के बीच बहस होती रही. 40 सेकंड की क्लिप में महिला अपने कुत्ते को बिना मास्क पहनाए लिफ्ट में लेकर जा रही थी. लोगों ने डॉग ऑनर से मास्क पहनाने के लिए कहा लेकिन लेडी डॉग ऑनर ने इसके लिए साफ मना कर दिया। खास बात ये है कि लिफ्ट में एक प्रेग्नेंट महिला भी सवार थी और किसी भी तरह की अनहोनी से डरी हुई थी. इसके बाद भी डॉग ऑनर ने कुत्ते को मास्क पहनाने से इनकार कर दिया. इस दौरान एक शख्स ने ये कहा कि ये कैसी महिला है तो महिला पलटवार करते हुए साफ कहती है कि तुम्हारी बीवी से तो अच्छी ही हूं.

विवाद के बीच क्या बहस हुई

डॉग को लेकर लिफ्ट में चढ़ी महिला से एक महिला ने उसका मास्क लगाने के लिए कहा। इस पर महिला ने कहा कि वह ऐसा नहीं करने वाली है। इस पर दूसरी महिला ने कहा, आप कुत्तों के काटने की खबरें नहीं देखती हैं। इस पर महिला ने कहा कि उनका कुत्ता नहीं काटेगा। इसके बाद जब अन्य लोगों ने सुरक्षा का हवाला दिया तो उस महिला ने कहा कि तुम जैसे लोगों को ही कुत्ते काटते हैं। एक व्यक्ति इस पर बोला कि कैसी महिला है? सही चीज को मानने को भी तैयार नहीं हो रही। इस पर भी महिला ने ऐसा जवाब दिया, जिस पर बहस गरमा गया। लोगों ने लिफ्ट को आगे बढ़ने से रोक दिया। महिला भी वहां पर खड़ी रही.

वीडियो यहां देखें:-

https://www.youtube.com/shorts/_XpRFLTedMA

 

क्या कहती है डॉग पॉलिसी?

बता दें कि नोएडा अथॉरिटी की ओर से शहर में डॉग पॉलिसी 1 मार्च 2023  से लागू किया गया है. इसके तहत

  • पालतू कुत्ते-बिल्लियों का अथॉरिटी में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया गया है.
  • पालतू जानवर के किसी को काटने पर मालिक पर 10 हजार रुपए जुर्माना का प्रावधान किया गया है.
  • इसके साथ ही जख्मी व्यक्ति के इलाज का खर्च भी कुत्ते के मालिक को ही उठाना होगा.
  • कुत्ते को बाहर में खुला छोड़ने और बिना मास्क बाहर घुमाने के मामले में भी जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

इस वीडियो को देखने पर पेट डॉग ऑनर का कृत्य नोएडा अथॉरिटी के नियमों के खिलाफ दिखता है. इस बहस का वीडियो अब चर्चा का विषय बन गया है. साथ ही, चर्चा नोएडा की डॉग पॉलिसी पर भी होने लगी है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.