November 25, 2024, 3:35 am

Common Area Electricity Issue: कॉमन एरिया का बिल नहीं वसूल सकेंगे बिल्डर.. विद्युत निगम के आदेश के बाद क्या रेजिडेंट्स के पॉकेट का बोझ कम होगा

Written By: गली न्यूज

Published On: Sunday October 8, 2023

Common Area Electricity Issue: कॉमन एरिया का बिल नहीं वसूल सकेंगे बिल्डर.. विद्युत निगम के आदेश के बाद क्या रेजिडेंट्स के पॉकेट का बोझ कम होगा

Common Area Electricity Issue: सिंगल प्वाइंट कनेक्शन के बाद मल्टी प्वाइंट कनेक्शन आने का जितना जोर-शोर से स्वागत किया गया अब उतना ही लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई ऐसे मुद्दे हैं जिस पर कन्फ्यूजन बरकरार है। अब इन्हीं कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए पश्चिमांचल विद्युत निगम को नया आदेश जारी करना पड़ा। इस आदेश के मुताबिक बिल्डर कॉमन एरिया का बिजली बिल नहीं वसूल सकेंगे।

आदेश में क्या है 

नोएडा के ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में कॉमन एरिया (Common Area Electricity Issue) के बिजली बिल की वसूल को लेकर बड़ा कन्फ्यूजन दूर कर दिया गया है। नोएडा में विद्युत निगम ने नया आदेश जारी किया है। निगम ने आदेश दिया है कि सोसायटी में शत-प्रतिशत मल्टीपॉइंट कनेक्शन होने के बाद बिल्डर उपभोक्ताओं से कॉमन एरिया का बिजली बिल नहीं वसूल सकेगा। बिल्डर केवल दूसरी कॉमन सुविधाओं का ही शुल्क वसूल सकेगा।

कहां से खड़ा हुआ विवाद 

बीते 1 अक्टूबर से नोएडा की सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में कॉमन एरिया का बिजली बिल विद्युत निगम ने उपभोक्ताओं से वसूलना शुरु कर दिया था। जिसके बाद खूब हंगामा मचा। सोसाइटी से लेकर बिजली विभाग के दफ्तर तक लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई तब जाकर विद्युत निगम की नींद खुली। निगम के चेयरमैन के संज्ञान में जाने के बाद शहर की 35 सोसायटियों के लिए विद्युत निगम ने नया आदेश जारी किया। शहर की करीब 35 सोसायटी में करीब 40 हजार उपभोक्ताओं को मल्टीपॉइंट कनेक्शन दिए गए थे। अब ये लोग सीधे विद्युत निगम को बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं। अब विद्युत निगम उनके प्रीपेड मीटर से कॉमन एरिया का बिजली बिल काट रहा है। वहीं बिल्डर भी पहले की तरह पूरा चार्ज ले रहा है। सोसायटी के लोगों का तर्क है कि अब कॉमन एरिया का बिल सीधे विद्युत निगम को दे रहे हैं। ऐसे में बिल्डर की ओर से लिए जा रहे प्रति वर्ग फुट की दर को कम किया जाए। बिल्डर की ओर से वसूले जा रहे मेंटिनेंस चार्ज में बिजली का बिल भी शामिल है। ऐसे में उन्हें कॉमन एरिया के बिल का दोहरा भुगतान करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश उपभोक्ता परिषद से की। उपभोक्ता परिषद के हस्तक्षेप के बाद विद्युत निगम ने यह आदेश जारी किया है।

बता दें कि नोएडा की कई ऐसी सोसाइटी है जहां शत प्रतिशत मल्टी प्वाइंट कनेक्शन लगाया गया है। अब इन सोसाइटियों में दोहरे बिजली बिल की वसूली को लेकर रेजिडेंट्स गुस्से में हैं। परेशानी इस बात की है कि बिल्डर मेंटिनेंस चार्ज कम करने को तैयार नहीं है और उपभोक्ताओं की बिना सहमति के विद्युत निगम बिजली बिल की वसूली करने में जुटा है।

यह भी पढ़ें:-

Sibling Dies In Badmer: खेलते-खेलते बक्से में बंद हो गए मासूम भाई-बहन, दम घुटने से हो गई दोनों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published.