Noida Builder Big Game: क्या आपकी सोसाइटी में भी बिल्डर कर रहा है खेला.. इस सोसाइटी में तो लाखों का खेला हो गया

Noida Builder Big Game : नोएडा-ग्रेटर नोएडा की कई सोसाइटी में बिल्डर न केवल रेजिडेंट्स की आंखों में धूल झोंक रहा है बल्कि रेजिडेंट्स से बिल पेमेंट के नाम पर जुटाई गई रकम का इस्तेमाल तक बिल की भरपाई करने में नहीं कर रहा है. ज्यादातर ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में इसी तरह का खेल जारी है. लेकिन न इस पर सरकार का ध्यान है न प्रशासन का, और तो और बिल्डर इसी बहाने करोड़ों रुपए डकार रहा है.
क्या है पूरा मामला
बेहद हैरान कर देने वाला इस तरह का एक मामला (Noida Builder Big Game) नोएडा की सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-2 सोसाइटी से सामने आया है. जहां हर महीने पानी का बिल जमा करने के बाद भी पानी की किल्लत का डर निवासियों का सता रहा है. दरअसल, बिल्डर ने अथॉरिटी को पानी का बिल जमा नहीं कराया है. जिसके बाद अथॉरिटी की ओर से इस बारे में नोटिस जारी कर बिल जमा करने के लिए कहा गया है.
क्या है पूरा खेल
मिली जानकारी के मुताबिक बिल्डर ने पानी के दो कनेक्शन ले रखे हैं. दूसरा कनेक्शन अगस्त 2021 में लिया था. कनेक्शन लेने के बाद से ही इसका बिल बिल्डर ने अथॉरिटी को नहीं भरा है. जबकि सोसाइटी में रहने वाले रेजिडेंट्स हर महीने बिल का भुगतान करते रहे हैं. अब अथॉरिटी ने ब्याज समेत बिल बिल्डर को भेजा है. अब इस बिल के सामने आने के बाद से रेजिडेंट्स गुस्से में हैं. उनका कहना है कि जब रेजिडेंट्स समय से बिल के पैसे जमा कर रहे हैं, तब उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ क्यों डाला जा रहा है.

कितने का बकाया
https://gulynews.com को मिली जानकारी के मुताबिक कलरफुल एस्टेट बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड (Colorful Estates Pvt Ltd ) को भेजे गए नोटिस में बिल्डर को करीब 50 लाख रुपये के बकाए की नोटिस भेजा गया है. पता चला है कि इस बिल में लाखों रुपये का ब्याज जोड़कर भेजा गया है. लेटर से पता चला है कि कलरफुल एस्टेट बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड को 49 लाख 76 हजार रुपये का बकाया 31 मार्च 2024 तक जमा करने के लिए कहा गया है.
अक्सर ऐसा देखा गया है कि बिल्डर या मेंटेनेंस एजेंसी रेजिडेंट्स से बिल की वसूली तो कर लेती है लेकिन उसके बाद उसका पेमेंट संबंधित विभाग में नहीं करती है जिसका बाद में बोझ रेजिडेंट्स पर पड़ता है. तो ऐसे में सोसाइटी में रहने वाले लोगों को ये जरुर चेक करना चाहिए कि उनका बिल्डत तय समय पर बिल का भुगतान कर रहा है या नहीं .