Noida fraud news: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, क्या आप भी कर रहे हैं यह गलती ?
Noida fraud news: आजकल देश में साइबर क्राइम सबसे बड़ा अपराध है. आजकल लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पार्ट टाइम जॉब तलाशते हैं लेकिन इसी के चक्कर में वह इतने बड़े अपराध का शिकार हो जाते हैं कि उनको क्राइम होने के बाद असलियत का पता चलता है. नोएडा में पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 47.23 लाख रुपए की ठगी हो गई. आरोपियों ने व्यक्ति से अपने अकाउंट में रुपए ट्रांसफर करवा लिए हैं. जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तो नोएडा पुलिस से मदद मांगी. इस मामले में पुलिस ने सेक्टर-36 स्थित साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
क्या है पूरा मामला ?
नोएडा में साइबर ठगों ने पार्ट टाइम जॉब के नाम पर आईटी इंजीनियर से 47.23 लाख की ठगी कर ली. जालसाजों ने इंजीनियर सेक्टर-76 स्थित जीएम ऑर्चिड सोसाइटी में रहने वाने नीरज बावेजा को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर वारदात को अंजाम दिया. ठगी का पता चलते ही नीरज ने पुलिस से शिकायत की. साइबर क्राइम थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस को दी शिकायत में नीरज बावेजा ने कहा कि कुछ दिन पहले उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज आया था. जिसमें घर बैठे रोजाना दो से तीन हजार रुपये कमाने की बात लिखी थी. फोन पर नीजर की बातचीत दिव्या से हुई. जो खुद को निजी कंपनी में एचआर सहायक बताती थी. दिव्या ने उनको काम के बारे में समझाया और उनको एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया. सबसे पहले उन्हें तीस टास्क दिए गए जिसको उन्होंने पूरा कर दिया. इस टास्क में उनको कुछ कंपनियों की वेबसाइट की अच्छी रेटिंग देना था. इसमें उनको 942 रुपये का फायदा हुआ. इस प्रकार से टास्क को खत्म करने के बाद उनको डीलक्स श्रेणी के टास्क दिए गए. जिसमें उनको करीब दस हजार रुपये मिले.