Action on Lift Collapse: आम्रपाली सोसाइटी सील! 4 मजदूरों की मौत के बाद लिया गया फैसला

Action on Lift Collapse: ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट हादसे में चार की मौत के बाद आम्रपाली ड्रीम वैला सोसायटी (Amrapali Dream Valley Society) को सील करने के आदेश आए हैं. पुलिस अधिकारी मौके पर हैं और अनाउंसमेंट कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने अनाउंसमेंट करते हुए कहा कि तत्काल बिल्डिंग को खाली किया जाए. हाई कमान से बिल्डिंग को सील करने के आदेश आए हैं.
कैसे हुआ था हादसा ?
आज सुबह करीब 8:30 यह हादसा हुआ है. पैसेंजर लिफ्ट में सवार होकर 9 लोग दसवीं मंजिल से नीचे आ रहे थे. तभी आठवीं मंजिल पर अचानक लिफ्ट टूट गई और नीचे जाकर गिर गई. इस घटना में लिफ्ट में सवार 4 मजदूरों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल है. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
बता दें कि, आम्रपाली ड्रीम विला सोसायटी (Amrapali Dream valley Society) को सील करने के आदेश आए हैं. पुलिस अधिकारी ने अनाउंसमेंट करके ये बात बताई है.