Doon Business School Ragging: DBS में रैगिंग से हड़कंप, स्टूडेंट्स ने किया हंगामा और तोड़फोड़, पीड़ित सस्पेंड
Doon Business School Ragging: देहरादून से बड़ी खबर आ रही है. यहां दून बिजनेस स्कूल (Doon Business School) में रैगिंग का मामला सामने आया हैं. पीड़ित स्टूडेंट ने इस संबंध में वीडियो जारी कर अपनी पीड़ा बताई है. रैगिंग बीबीए के सेकेंड ईयर में पढ़ने वाले स्टूडेंट के साथ की गई है. सीनियर स्टूडेंट्स ने उसको इतना पीटा कि उसके शरीर पर नील पड़ गया. यह घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है.
कॉलेज प्रबंधन ने आरोपी स्टूडेंट्स पर की कार्रवाई
पीड़ित स्टूडेंट ने इस संबंध में जब प्रबंधन से शिकायत की, तो कॉलेज प्रबंधन ने आरोपी स्टूडेंट्स के साथ-साथ पीड़ित पर भी कार्रवाई कर दी. रैगिंग करने वाले स्टूडेंट्स को 30 दिन जबकि पीड़ित और उसे बचाने आए स्टूडेंट्स को भी 21 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया. इससे गुस्साए स्टूडेंट्स ने मंगलवार की रात को कॉलेज परिसर में हंगामा किया.
स्टूडेंट्स ने कैंपस में शीशे, गमले तोड़ डाले. इसके अलावा कई जगहों पर लगे बोर्ड और डस्टबिन को भी उखाड़ फेंका. यही नहीं, कैंपस में खड़ी एक गाड़ी को भी पलट दिया. स्थिति को संभालने के लिए रात 11.30 बजे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इसके बाद भी हंगामा चलता रहा. वहीं, इस मामले में पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शिकायत आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.