April 24, 2024, 5:31 pm

Sealing problem in house: मॉनसून के मौसम में काम आएंगे ये टिप्स, नहीं लगेगी घर में सीलन

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday July 9, 2022

Sealing problem in house: मॉनसून के मौसम में काम आएंगे ये टिप्स, नहीं लगेगी घर में सीलन

Sealing problem in the house during monsoon season: मॉनसून के मौसम में घर में सीलन की समस्या भी काफी बढ़ जाती है. सीलन और फंगस की वजह से घर की दीवारें और छत बेरंग हो जाते हैं. साथ ही सीलन की वजह से आपका घर भी कमजोर हो सकता है. आपको बताते हैं कि घर को सीलन से कैसे बचा सकते हैं.

ड्रेनेज पाइप को चेक करें: बारिश का पानी निकालने के लिए लगाई जाने वाली ड्रेनेज पाइप सीलन की एक वजह हो सकती है. कई बार पाइप में कचरा फंस जाने से पानी सही तरीके से नहीं निकल पाता और फिर वो पानी इकठ्ठा होकर सीलन की वजह बनता है. ऐसे में आपको ड्रेनेज पाइप को चेक करके साफ कर लेना चाहिए, जिससे बारिश का पानी पाइप की मदद से तुरंत बाहर निकल जाए.

छत के क्रैक को ठीक करें: लोगों के घर की टपकती छत भी सीलन की बड़ी वजह होती है. ऐसे में बारिश के मौसम में छत के साथ ही दीवार के कोने-कोने भी अच्छे से चेक कर लें. डिश एंटीना या कोई और चीज लगवाते समय अगर कोई दरार या जगह बची हो उसे भी वॉटरप्रूफ कंपाउंड से भर दें. ऐसा करने से आपका घर नमी से सुरक्षित रहेगा और सीलन नहीं आएगी.

यह भी पढ़ें:-

रिफंड लें या फ्लैट! कंफ्यूजन में हैं यहां के होम बायर्स, जानिए क्या है वजह

खिड़कियां सील करें:-

अक्सर घर में खिड़की और दरवाजों के जॉइंट से भी पानी अंदर आता है. ऐसे में उसे चेक कर लें, जिससे पानी अंदर नहीं आए. अगर आपके घर में स्प्लिट एसी लगा है और उसका आउटर छत या दीवार पर लगा है, तो दीवार में से आने वाली पाइप की जगह को चेक कर लें. अगर वह खुली है, तो उसे सील करके वॉटरप्रूफिंग कर दें.

पढ़ें: दूल्हे का काला रंग देख मंडप से भाग गई दुल्हन, बोली- नहीं करूंगी शादी

दीवार में उगे पौधों को हटा दें:-

कई बार घर की छत या दीवार में पीपल और बरगद जैसे पौधे उग आते हैं. कुछ लोग इनके आस-पास पौधे भी लगा देते हैं, ये पौधे नमी को अब्जार्ब करके सीलन की वजह बनते हैं. बारिश के मौसम में इन्हें दीवार से हटाकर उस जगह पर वॉटरप्रूफिंग करा देनी चाहिए. ऐसा करने से सीलन नहीं होगी.

बिजली के तार चेक करें:-

बारिश के मौसम में अगर आपके घर के छत और दीवार पर बिजली के तार लगे हैं, तो उन्हें भी अच्छे से चेक कर लें. क्योंकि कटे हुए तार में पानी की वजह से करंट आ सकता हैं और अगर दीवार पर थोड़ा भी सीलन हुआ, तो वह पूरी दीवार में फैल सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.