April 29, 2024, 1:46 am

नोएडा: पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने पर 796 लोगों को किया गिरफ्तार, अभियान जारी

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday June 25, 2022

नोएडा: पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने पर 796 लोगों को किया गिरफ्तार, अभियान जारी

Police campaign against drinkers: नोएडा में पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ा है. इसी अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी करते हुए 796 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी लोग सार्वजनिक जगहों पर शराब पी रहे थे. जिले में धारा 144 लागू है. आरोप है कि धारा 144 का भी इनमें से कई लोगों ने उल्लंघन किया. इनमें से ज्यादातर लोग सड़क किनारे व पार्कों में शराब पीते पकड़े गए हैं.

पढ़ें: देश में कोरोना के 15,940 नए मामले, 20 की मौत

इस अभियान के तहत जिले के तमाम इलाकों में कई थानों की पुलिस ने 113 जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान 2000 से ज्यादा लोगों की ब्रीद जांच की गई. जिसमें से तीस फीसदी से ज्यादा लोग शराब के नशे में पाए गए. नशे की हालत में पाए जाने के बाद पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया. देर रात तक नोएडा पुलिस की इस जांच और छापामार कार्रवाई से तमाम इलाकों में हड़कंप मचा रहा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.