November 22, 2024, 10:52 am

अब स्कूल बस में हर सीट पर लगेगी पैनिक बटन। स्कूली बच्चों के पैरेंट्स के लिए सबसे जरूरी खबर।

Written By: गली न्यूज

Published On: Thursday May 5, 2022

अब स्कूल बस में हर सीट पर लगेगी पैनिक बटन। स्कूली बच्चों के पैरेंट्स के लिए सबसे जरूरी खबर।

Noida: नोएडा परिवाहन विभाग (Noida Transport Department)   ने स्कूल बसों के लिए बड़ा फैसला लिया है.ताकि बढ़ते हादसों में लगाम लगा सकें. और आपके बच्चें घर सुरक्षित पहुंच सकें. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट (Transport Department) ने सभी स्कूलों को अलर्ट करते हुए बस की हर सीटों पर पैनिक बटन (Panic Button) लगाने के निर्देश दिये है. ताकि कोई परेशानी होने पर बच्चा तुरंत ड्राइवर को जानकारी दे सके. मामले को लेकर दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बीते महीने हुए स्कूल बस हादसे के बाद से नोएडा परिवहन विभाग अलर्ट पर है. परिवहन विभाग अभियान चलाकर वाहनों पर सख्त कर्रवाई कर रहा है. विभाग की ओर से तय किया गया है कि नियम को पूरा करने पर ही स्कूल बसों को फिटनेस सर्टिफिकेट दिया जाएगा. साथ ही नोएडा

पैरेंट्स भी कर सकते हैं बसों की जांच

पैरेंट्स खुद भी बसों की जांच कर सकते हैं. अभिभावक स्कूल बसों में खामियां मिलने पर अभिभावकों के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर 0120-2505556 पर फोन कर सूचना दे सकते हैं. अभिभावक इसकी सूचना जिला प्रशासन या परिवहन विभाग को भी दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें :-

पेट्रोल और डीजल पर किस राज्य में कितना लगता है टैक्स? यहां देखिए पूरी लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.