Mobile Phone: कम है बजट तो इन फोन्स को खरीदें आप, नहीं होगा पछतावा। कम दाम में बेहतरीन फोन्स
Mobile Phone: बिना मोबाइल फोन के रहना आज की दुनिया में आसान नजर नहीं आता । ऐसे में आप के लिए कम रेंज में सबसे अच्छा और सस्ता फोन ( Low Budget Mobile Phone) की पूरी डिटेल्स https://gulynews.com लेकर आया है। अगर आप अपने लिए एक बेहतरीन फीचर वाला स्मार्टफोन लेना चाहते है तो यह लिस्ट आपको जरूरी देखनी चाहिए। क्योंकि आपको इस लिस्ट में मोबाइल फोन के काफी सारे बेस्ट ऑप्शन मिलेंगे। इन टॉप 5 मोबाइल फोन की लिस्ट में आपको काफी कम दाम में अच्छे फिचर वाला फोन मिल सकता है और इनमें आपको कई तरह के कलर ऑप्शन भी मिलेगें।
1- Motorola Moto G51
इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर रखा है Moto G51 मोटोरोला का ‘बजट 5G स्मार्टफोन’। इस मोबाइल फोन की बैटरी लाइफ काफी लॉन्ग लास्टिगं है। यह 20W चार्जर के साथ दो घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।
वहीं इसके स्पेसीफिकेशन की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 480+ का प्रोसेसर मिलता है। कैमरा देखें तो फ्रंट 13MP और रियर 50MP + 8MP + 2MP कैमरा मिलता है. इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64GB का स्टोरेज मिलता है. वहीं अगर डिस्प्ले की बात करें तो 6.80-inch, 1080×2400 pixels का डिस्प्ले देखने को मिलता है. इसकी कीमत बाजार में 14,999 रुपये है।
Motorola Moto G51
प्रोसेसर – Qualcomm Snapdragon 480+
कैमरा – फ्रंट 13MP और रियर 50MP + 8MP + 2MP
RAM- 4 GB
ROM- 64 GB
डिस्प्ले – 6.80-inch, 1080×2400 pixels
कीमत – 14,999
यह भी पढ़ें:- क्या आप मोबाइल फोन स्लो चलने और हैंग होने से परेशान है? तो यहां जाने फास्ट मोबाइल का आईडिया
क्या आप मोबाइल फोन स्लो चलने और हैंग होने से परेशान है? तो यहां जाने फास्ट मोबाइल का आईडिया
2-Redmi 9A Sport
यह फोन बहुत ही बेहतरीन फीचर वाला है। इस स्मार्टफोन को यूजर्स से 4 स्टार की रेटिंग भी दी गयी है। यह आपको कोरल ग्रीन कलर में मिल जाता है। वहीं यूजर्स इस कॉलर को काफी पंसद भी कर रहे है. स्मूद प्रोसेसिंग स्पीड के लिए इसमें 2GHz ऑक्टा कोर हेलिओ G25 का प्रोसेसर दिया जा रहा है. यह 5000mAh की हैवी बैटरी वाला स्मार्टफोन है. जो लॉन्ग लास्टिंग परफॉर्मेंस देता है।
Redmi 9A Sport
प्रोसेसर -2GHz ऑक्टा कोर हेलिओ G25
बैटरी – 5000mAh
3-Sumsang Galaxy M12
यह सैमसंग का सबसे आच्छा और सबसे सस्ता टॉप सेलिंग स्मार्टफोन है। इसमें 6.5 इंच की एचडी+ टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दी है. यह एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम और फास्टेस्ट प्रोसेसर के साथ आता है. बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस के लिए इसमें 90Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 720 x 1600 रिजोल्यूशन भी मिल रहा है. यह स्मार्टफोन कई और बेहतरीन फीचर से लैस है।
Samsung Galaxy M12
डिस्प्ले- 6.5 इंच की एचडी+ टीएफटी एलसीडी
एंड्रॉयड- एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम
स्क्रीन रिफ्रेश रेट – 90Hz
रिजोल्यूशन- 720 x 1600
4- Motorola Moto G31
ये स्मार्ट फोन मोटोरोला का ही मोटो जी31 है. इसके स्पेसीफिकेशन की बात करें तो इसमें MediaTek Helio G85 का प्रोसेसर मिलता है. इसमें कैमरा फ्रंट 13MP और रियर 50MP + 8MP + 2MP कैमरा मिलता है. इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64GB का स्टोरेज मिलता है. वहीं अगर डिस्प्ले की बात करें तो 6.40-inch (1080×2400) का डिस्प्ले देखने को मिलता है. यह फोन 5000mAh बैटरी के साथ उपलब्ध है. इसकी कीमत 12,999 रुपये है।
Motorola Moto G31
प्रोसेसर- MediaTek Helio G85
कैमरा- फ्रंट 13MP और रियर 50MP + 8MP + 2MP
RAM- 4GB
ROM- 64GB
डिस्प्ले- 6.40-inch (1080×2400)
बैटरी- 5000mAh
यह भी पढ़ें:- कम दाम में अच्छा फोन, 10,000 की रेंज में जाने कौन से स्मार्ट फोन है बेस्ट?
कम दाम में अच्छा फोन, 10,000 की रेंज में जाने कौन से स्मार्ट फोन है बेस्ट?
5- Redmi 10 Prime
रेडमी 10 प्राइम स्मार्ट फोन की स्पेसीफिकेशन की बात करें तो इसमें MediaTek Helio G88 का प्रोसेसर मिलता है. कैमरा देखें तो फ्रंट 8MP और रियर 50MP + 8MP + 2MP + 2MP कैमरा मिलता है. इसी वजह से लोग इसे ज्यादा पंसद करतेहै. इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64GB का स्टोरेज मिलता है. वहीं अगर डिस्प्ले की बात करें तो 6.50-inch, 1080×2400 pixels का डिस्प्ले देखने को मिलता है. इसकी कीमत 12,499 रुपये है. यह फोन 6000mAh बैटरी के साथ उपलब्ध है।
Redmi 10 Prime
प्रोसेसर- MediaTek Helio G88
फ्रंट- 8MP और रियर 50MP + 8MP + 2MP + 2MP
RAM- 4GB
ROM- 64GB
डिस्प्ले- 6.50-inch, 1080×2400 pixels