April 29, 2024, 12:06 am

58 दिनों तक नहीं होंगे बोर। आज से शुरू हो रहा है IPL-15 ।

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday March 26, 2022

58 दिनों तक नहीं होंगे बोर। आज से शुरू हो रहा है IPL-15 ।

58 दिनों तक नहीं होंगे बोर। आज से शुरू हो रहा है IPL-15 ।

क्रिकेट अपने देश का सबसे लोकप्रिय खेल हैं। लोग सब काम छोड़-छाड़ कर क्रिकेट लेते हैं। टीवी पर नजर गढ़ाए बैठे रहते हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक के लोगों में क्रिकेट का क्रेज है। तो अब लोगों के ये 58 दिन बड़े मजेदार निकलने वाले हैं क्योंकि 58 दिनों के लिए शुरू हो रहा है IPL-15।

आज से शुरू होने जा रहा है क्रिकेट का महाकुंभ IPL-15। जिसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी और 70 लीग मैच खेले जाएंगे और 58 दिनों तक चलेगा IPL-15

IPL 2022 में 10 टीमें लीग स्टेज के लिए 5 -5 के दो ग्रुप में बांटी गई हैं। IPLकी दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को अलग अलग ग्रुपो में रखा गया है। फॉर्मेट के अनुसार प्लेऑफ से पहले कुल 70 मैचों में हर टीम 14 लीग मैच खेलेगी। हर टीम अपने ग्रुप की दूसरी टीम के साथ दो मैच खेलेगी। साथ ही ग्रुप-बी की बाकी टीमों से एक ही मैच खेलेगी।

 

मनचले पंचायत सचिव का वीडियो वायरल- https://www.gulynews.com/wp-admin/post.php?post=3799&action=edit

Covid-19 को देखते हुए इस बार IPL मुंबई और पुणे के 4 मैदानों में ही खेला जाएगा।मुंबई के वानखेड़े और ब्रेबोर्न स्टेडियम, नवी मुंबई में DY पाटिल स्टेडियम और पुणे में MCA स्टेडियम में खेला जाएगा मैच।

ये 70 लीग मैच प्लेऑफ से पहले 26 मार्च से 22 मई तक तक 58 दिनों तक चलेंगे। फाइनल 29 मई को खेला जाएगा।

गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में IPL के 15वें सीजन का उद्धघाटन मुकाबला खेला जाएगा। शाम 7 :30 बजे से शुरू होगा मैच।

धोनी नहीं, जड़ेजा सभालेंगे CSK की कमान।
महेंद्र सिंह धोनी ने CSK की कप्तानी भी छोड़ दी है। अब रवींद्र जड़ेजा की कप्तानी में खेलेंगे धोनी।
रवींद्र जड़ेजा (कप्तान), एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, शिवम दुबे, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, राजवर्धन हंगरगेकर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा, मुकेश चौधरी, शुभांशु सेनापति, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, सी. हरि निशांत, एन. जगदीशन, के. भगत वर्मा टीम में होंगे ।

 

थायराइड से हैं परेशान तो क्लिक करें- https://www.gulynews.com/wp-admin/post.php?post=3803&action=edit

 

श्रेयस अय्यर संभालेंगे कोलकाता नाईट राइडर्स की कमान।
नाईट राइडर्स की टीम- श्रेयस अय्यर (कप्तान) वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती, नीतीश राणा, शेल्डन जैक्सन, बाबा इंद्रजीत, अनुकूल राय, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, रसिख सलाम, पैट कमिंस, शिवम मावी, अभिजीत तोमर, चमिका करुणारत्ने, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा, रमेश कुमार, टिम साउदी, एरॉन फिंच, सैम बिलिंग्स, उमेश यादव, मोहम्मद नबी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.