March 29, 2024, 12:43 am

Income Tax Raid: यूपी के सरकारी बाबुओं पर इनकम टैक्स की रेड, जानिए किन पर हो रही है कार्रवाई

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday August 31, 2022

Income Tax Raid: यूपी के सरकारी बाबुओं पर इनकम टैक्स की रेड, जानिए किन पर हो रही है कार्रवाई

Income Tax Raid:  उत्तर प्रदेश में सरकारी बाबू की खैर नहीं, क्योंकि अब केंद्रीय जांच एजेंसी के निशाने पर वह पूरी तरीके से हैं। भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग (Income tax Department) एक्शन में  है और इसी का नतीजा है कि एक साथ कई सरकारी डिपार्टमेंट पर इनकम टैक्स विभाग छापेमारी कर रही है।

क्या है पूरा मामला ?

https://gulynews.com को मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में इनकम टैक्स विभाग की स्पेशल टीम बड़ी कार्रवाई (Income Tax Raid) करने में जुटी हुई है।  एक साथ 22 जगहों पर छापेमारी की गई है। यह रेड लखनऊ, कानपुर, दिल्ली समेत कई जगहों पर की जा रही है । पता चला है कि 12 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी में कई विभागों में कार्यरत करीब डेढ़ दर्जन अधिकारी कर्मचारी इनकम टैक्स की रडार पर हैं।

कौन-कौन से विभाग रडार पर ? 
  1.  उद्धोग विभाग ( Department of Industris ,UP )
  2.  उद्धमिता विकास संस्थान (The Insttut of Entrepreneurship Development, U.P. (IDUP),Lucknow )
  3.  उद्धमिता प्रशिक्षण संस्थान
  4.  यूपी इंडस्ट्रियल कंसलटेंट लिमिटेड ( UP Industrial Consultants Ltd. (UPICO )
  5.  प्राइवेट सेक्टर (Privat Sector )
  6.  अन्य (Others )

बता दें कि इसके पहले उत्तर प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जांच एजेंसी इनकम टैक्स ने 18 जून को एक बड़ी कार्यवाही की थी इस कार्रवाई को ऑपरेशन बाबू साहब part-1 कहा गया था लेकिन अब एक बार फिर से आज इनकम टैक्स की ने दोबारा कार्रवाई की इस कार्रवाई को ऑपरेशन बाबू साहब पार्टी कहां जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-

Noida News: मैट्रिमोनियल साइट पर की दोस्ती.. फिर प्राइवेट वीडियो लीक करने की धमकी दी, अब गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published.