April 27, 2024, 6:21 am

नोएडा के इस सोसाइटी में करंट का कहर, लापरवाही ने पहुंचाया अस्पताल

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday July 12, 2022

नोएडा के इस सोसाइटी में करंट का कहर, लापरवाही ने पहुंचाया अस्पताल

guard hit by current in Amrapali Zodiac Society: नोएडा के सेक्टर-120 के आम्रपाली जोडिएक सोसायटी (Amrapali Zodiac Society) में गार्ड को करंट लग गया. जिससे गार्ड जख्मी हो गया. गार्ड को मौके पर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां गार्ड की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

आम्रपाली जोडिएक सोसायटी निवासी कपिल मेहरा ने गार्ड को मेडिकल सुविधा के लिए तुरंत प्रयास किया. अभी गार्ड की स्थिति काबू में है और वह खतरे से बाहर है.

पढ़ें: नीले रंग की फूलों वाली बिकिनी पहन मौनी रॉय ने आसमान में भरी उड़ान, फैंस हैरान

बारिश के मौसम में करंट से कैसे बरतें सावधानी ? 

बारिश के दौरान कई मकानों की दीवारों और स्विच बोर्ड पर अचानक करंट लगने का संभावना होती है. तार टूटने या स्विच गीला होने से भी यह शिकायत होती है. शार्ट सर्किट की वजह से करंट का तेज झटका लगता है. लेकिन स्विच ऑन-ऑफ करते समय व अचानक दीवार छू जाने से होने वाली झनझनाहट होती है. इस समस्या को समय रहते किसी अच्छे बिजली मैकेनिक से सुधारवाएं.

  • अपने घरों में एक ही इलेक्ट्रिक सॉकेट में मल्टीपल्ग लगाकर कई सारे इलेक्ट्रॉनिक सामानों का इस्तेमाल न करें.
  • घर की वायरिंग काफी ज्यादा पुरानी हो गई है तो समय रहते बदल लें, इस स्थिति में तारों में शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बढ़     जाता है.
  • बाथरूम में हमेशा स्विच ऊपर की तरफ लगवाएं ताकि उनके गीले होने का खतरा न हो.
  • AC के लिए अलग से एमसीबी स्विच का इस्तेमाल करना चाहिए.
  • अपने घरों में अच्छी क्वालिटी और ब्रांडेड तारों का इस्तेमाल करें.
  • घर में अर्थिंग न हो तो डलवाएं, वायरिंग को चेक करवाते रहें, घर के दीवारों को सीपेज से बचाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.